जानिए भारत में समोसे की एंट्री का दिलचस्प इतिहास, कैसे और कहां से आया है समोसा

देश के हर गली नुक्कड़ पर नाश्ते की दुकानों के बेताज बादशाह समोसे की अनोखी यात्रा

WD Feature Desk
मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (14:24 IST)
Samosa

Samosa Histry in India : समोसा भारत का एक ऐसा लोकप्रिय नाश्ता है जो आपको अमूमन हर शहर, कस्बे और गांव में आसानी से मिल जाएगा। समोसे की ख्याति भारत में ही नहीं विदेशों में भी है। अपने कुरकुरेपन और स्वादिष्ट मसाले के लिए मशहूर समोसा हर आयु वर्ग का चहीता है। आज भी जब घर पर मेहमान आए, तो हर किसी के दिमाग में सबसे पहला खयाल समोसा सर्व करने का ही आता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका पसंदीदा स्नैक समोसा भारत नहीं बल्कि विदेशी धरती की देन है! यह सुनकर आप भले ही आश्चर्य में पड़ जाएं मगर हकीकत यही है कि हमारे देश में नाश्ते का सबसे लोकप्रिय विकल्प माना जाने वाला समोसा दरअसल मध्य पूर्व से भारत आया है। आज इस आलेख में हम आपको समोसे के दिलचस्प इतिहास (How Samosa Came To India) से परिचित करवाते हैं। ALSO READ: नाश्ते में उबालकर खाएं हरा चना, एनर्जी से भर जाएगा शरीर! जानिए 5 बेहतरीन फायदे



समोसे का मध्य पूर्व से भारत तक का सफर
समोसा की उत्पत्ति 10वीं शताब्दी से पहले मध्य पूर्व में मानी जाती है। समोसा शब्द फारसी शब्द 'सम्मोकसा' से बना है। ईरानी व्यंजन 'संबुश्क' (sanbushk) ही भारत में आकर 'समोसा' हुआ। 

समोसे के तिकोने आकार के पीछे कोई खास वजह तो नहीं है, लेकिन हो सकता  है कि यह ईरान और मिडिल इस्ट की संस्कृति से प्रभावित हो। पहली बार 11वीं सदी के इतिहासकार अबुल-फजल बेहाकी की रचनाओं में समोसे की तरह के नमकीन व्यंजन का जिक्र मिलता है, जिसे कीमे और मावे की फिलिंग से तैयार किया जाता था।

माना जाता है कि समोसा 13वीं से 14वीं शताब्दी के बीच भारत आया और फिर इसका स्वाद यहां के लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते ये लोगों के चाय-नाश्ते का साथी बन गया। आइए विस्तार से जानते हैं इस चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजन का दिलचस्प इतिहास (Samosa History)।

ऐसे हुआ समोसे का भारतीयकरण
भारत आने के बाद समोसे के मूल स्वरुप में काफी बदलाव आया। भारत आने पर समोसे में भारतीय मसालों का समावेश हुआ। भारत में आलू की फसल ज्यादा होने के कारण समोसे में स्टफिंग के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाने लगा और इस तरह यह भारतीयों का पसंदीदा नाश्ता बन गया।
आज बाजार में समोसे की कई वैराइटी उपलब्ध हैं जिन्हें मसलों और स्टाफिंग में बदलाव करके तैयार किया जाता है। वैसे तो समोसा पूरे देश में धनिया-पुदीने या इमली की चटनी के साथ परोसा जाता है। लेकिन कहीं-कहीं ये दही या मठे के साथ भी सर्व किया जाता है।



और कौन-से समोसे हैं प्रचलित
मटर समोसा
सबसे आम और मशहूर समोसा, आलू के बाद मटर समोसा ही है। मटर की फिलिंग वाला ये समोसा उबले हुए मटर और मसाले डालकर बनाया जाता है। खट्टी-मिट्ठी चटनी के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है।

पनीर समोसा
पनीर की फिलिंग से भरा हुआ यह समोसा, काफी स्वादिष्ट होता है। पनीर को मैश करके प्याज और मसालों को मिलाकर यह समोसा बनाया जाता है। पनीर लवर के लिए यह समोसा काफी एक्साइटिंग हो सकता है।

पिज्जा समोसा
इस समोसे को खाकर आप पिज्जा का आनंद ले सकते हैं। इस समोसे को  खाते समय भी आपको इस फ्यूजन का एहसास होगा।

चॉकलेट समोसा
चॉकलेट समोसा हो सकता है कुछ लोगों को थोड़ा अजीब लगे कि समोसे में चॉकलेट कैसे फिल हो सकता है। लेकिन, हम आपको बताना चाहते हैं कि इस स्वीट लवर्स को यह समोसा काफी पसंद आ सकता है क्योंकि इसमें मेल्ट हुई चॉकलेट आपके मुंह में घुलते ही आपके टेस्ट बड्स को काफी अलग एक्सपीरिएंस देगी।

मावा समोसा
मावे की मिठाई सुनी होगी लेकिन क्या कभी मावे का समोसा सुना है? अगर नहीं तो आज जान लीजिए। मावे का समोसा भी बनाया जाता है। इस समोसे में मावे के साथ, ड्राई फ्रूट्स और केसर को मिलाया जाता है, जो खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

COVID Scam : कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT, कर्नाटक सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

LIVE: EC की सख्ती जारी, महाराष्ट्र में देश के 8 बड़े नेताओं के सामान की चेकिंग

अगला लेख
More