क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी, 1931 को शहीद हो गए थे। 23 जुलाई को उनका जन्म हुआ था आओ पढ़ते हैं उनके अनमोल वचन।
- मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वाधीनता है और मेरा घर जेलखाना है।
- मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ता रहूंगा।
- मेरा यह छोटा- सा संघर्ष ही कल के लिए महान बन जाएगा।
- सच्चा धर्म वही है जो स्वतंत्रता को परम मूल्य की तरह स्थापित करे।
- दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे।
- अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून नहीं पानी हैं।
- ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आ सके।