17 सितंबर जन्मदिन पर विशेष: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में 25 दिलचस्प बातें
, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (09:00 IST)
* नरेन्द्र मोदी की युगयात्रा के बारे में जानें।
* नरेन्द्र मोदी का जन्म कब हुआ था।
* मोदी के जीवन प्रेरक कहानी जानें।
PM Modi Biography : 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर हम यहां आपको बता रहे हैं उनके बारे में कई ऐसी रोचक बातें जिन्हें आप पक्का नहीं जानते होंगे और आप इसे जरूर जानना भी चाहेंगे। आपको बता दें कि इस साल यानि वर्ष 2024 में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपना 74वां जन्म दिवस मना रहे हैं।
तो आइए देर किस बात की यहां जानते हैं मोदी जी के बारे में 25 रोचक बातें...
1. 17 सितंबर 1950 को वड़नगर (गुजरात) में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां नरेन्द्र मोदी का जन्म हुआ।
2. पांच भाई बहनों में नरेन्द्र मोदी दूसरे नंबर की संतान हैं। नरेन्द्र मोदी आज भी अपने बहन-भाइयों से अलग रहते हैं।
3. नरेन्द्र मोदी बचपन में आम बच्चों से बिलकुल अलग थे। उन्हें बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।
4. वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में नरेन्द्र मोदी जी पढ़ते थे। नरेन्द्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे।
5. उन्हें बचपन में एक्टिंग का शौक था। वे बचपन में स्कूल में एक्टिंग, वाद-विवाद, नाटकों में भाग लेते और पुरस्कार जीतते थे। एनसीसी में भी शामिल हुए।
6. मोदी जी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। भारत-पाक युद्ध के दौरान सन् 1965 में उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।
7. एक बार मोदी जी शर्मिष्ठा तालाब से एक मगरमच्छ/ घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर लेकर आ गए। मां के समझाने पर वे वापस उसे तालाब छोड़कर आए।
8. बचपन में नरेन्द्र मोदी साधु-संतों से प्रभावित हुए तथा वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे। संन्यासी बनने के लिए वे स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे।
9. नरेन्द्र मोदी बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए थे। सन् 1958 में दीपावली के दिन गुजरात आरएसएस के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार उर्फ वकील साहब ने नरेन्द्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई थी।
10. नरेन्द्र मोदी बहुत मेहनती कार्यकर्ता थे। वे आरएसएस के बड़े शिविरों के आयोजन में मैनेजमेंट का हुनर दिखाते थे। आरएसएस नेताओं का ट्रेन और बस में रिजर्वेशन का जिम्मा उन्हीं के पास होता था। बॉलीवुड में कई नामी सितारे मोदी जी के फैन हैं।
11. वे कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लेते थे, चुनाव में मिली जीत के बाद उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लिया था।
12. जब नरेन्द्र मोदी प्रचारक थे तो उन्हें स्कूटर चलाना नहीं आता था, तब शकरसिंह वाघेला उन्हें अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे। नरेन्द्र मोदी ने अन्य प्रचारकों के विपरीत दाढ़ी रखते और उसे ट्रीम भी करवाते।
13. नरेन्द्र मोदी संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा लीं, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बना और देशभर में मशहूर है।
14. नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित तीन महीने का कोर्स भी किया है।
15. नरेन्द्र मोदी समय के बड़े पाबंद हैं। वे सिर्फ साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं और सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं।
16. नरेन्द्र मोदी सन् 1975 में इमरजेंसी के दौरान सरदार का रूप धरकर ढाई सालों तक पुलिस को छकाते रहे।
17. नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक गुरु लालकृष्ण आडवाणी को माना जाता है। वर्ष 1990 के दशक में नरेन्द्र मोदी ने आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी।
18. प्रधानमंत्री मोदी जी के 66वें जन्मदिन के अवसर पर गुजरात के नवसारी में दिव्यांगों को उनके हाथों साधन सहायता के वितरण के दौरान गिनीज बुक में दर्ज होने वाले 3 नए विश्व रिकॉर्ड भी बने हैं।
19. लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी जी ने सोशल मीडिया का खूब प्रयोग किया था। उन्होंने एक प्रचार समिति बनाई जिसका नाम सेंटर फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस है, जिसके हाथ में प्रचार की पूरी कमान थी। लोकसभा की कमान संभालने के बाद लोगों में मोदी को लेकर दिलचस्पी जगी और 2 महीने में उनकी 40 से ज्यादा जीवनियां आईं।
20. मोदी जी स्वभाव से आशावादी व्यक्ति हैं। एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि लोगों को 1/2 गिलास पानी से भरा नजर आता है, लेकिन मुझे 1/2 गिलास पानी और 1/2 हवा से भरा नजर आता है।
21. प्रधानमंत्री मोदी का जीवन त्याग, समर्पण, करुणा, प्रबुद्धता तथा भारतीयता से ओतप्रोत है, जो भारत के अस्तित्व एवं अस्मिता की सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत है।
22. वैसे तो मोदी जी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन असल में उन्हें कई साहसिक निर्णयों के लिए जाना जाता है। सन् 2001 में गुजरात में मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने वाले मोदी जी सबसे अधिक दिनों तक इस पद पर बने रहने वाले मुख्यमंत्री भी हैं।
23. एक चाय वाले से प्रधानमंत्री तक का नरेन्द्र मोदी जी का सफर सचमुच अद्भुत, एक युगयात्रा है और एक आह्वान है।
24. आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी जी 26 मई 2014 से लेकर अब तक लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं और वे भारत के 14वें और वर्तमान प्रधान मंत्री हैं, जो वर्ष 2014 से इस पद पर कार्यरत हैं।
25. आज भारत जो दुनिया के विकसित देशों के अग्रिम पंक्ति पर खड़ा हैं, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है, अत: संपूर्ण राष्ट्र ऐसे महान चमत्कारी एवं करिश्माई व्यक्तित्व के धनी भारत के प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए गर्व का अनुभव कर रहा है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
अगला लेख