Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में साफ किए गए नाले में किया गया योग, 2 शहरों के महापौर हुए शामिल

शहर के पंचकुइयां क्षेत्र में एक नाले को साफ किया है और आस-पास सुसज्जित घाट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह नाला सूखा है जिसके तल पर दरी बिछाकर योगाभ्यास किया गया।

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में साफ किए गए नाले में किया गया योग, 2 शहरों के महापौर हुए शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (12:25 IST)
Yoga in the drain cleaned in Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जलस्रोतों को प्रदूषण से मुक्त किए जाने का संदेश देने के लिए सोमवार को अनूठे कार्यक्रम के तहत एक सूखे नाले में योग (Yoga) किया गया। इस कार्यक्रम में 2 शहरों के महापौरों (Mayors) के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
 
पंचकुइयां क्षेत्र में एक नाले को साफ किया : अधिकारियों ने बताया कि इंदौर नगर निगम ने शहर के पंचकुइयां क्षेत्र में एक नाले को साफ किया है और आस-पास सुसज्जित घाट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह नाला सूखा है जिसके तल पर दरी बिछाकर योगाभ्यास किया गया।ALSO READ: इंदौर नगर निगम अब मोबाइल ऐप से करेगा अफसरों की निगरानी, झूठ पकड़ा तो खैर नहीं
 
योग कार्यक्रम के दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बारिश में जब शहर का सिरपुर तालाब पूरा भर जाता है तो उसका अतिरिक्त पानी इस नाले से बहकर कान्ह नदी में मिलता है। गुजरे सालों में यह नाला बुरी तरह प्रदूषित हो गया था जिसे हमने साफ किया है ताकि बारिश के मौसम में इसमें स्वच्छ पानी बहे।
 
उन्होंने बताया कि इस नाले के मार्ग पर एक 'स्टॉपडैम' भी बनाया जा रहा है ताकि गाद और अन्य गंदगी पहले ही रुक जाए। भार्गव ने यह भी बताया कि पंचकुइयां क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर के पास स्थित 5 कुओं में से 4 कुओं की गाद साफ की गई है जबकि 5वें कुएं की सफाई का काम जारी है।ALSO READ: सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर में थूकबाज लगा रहे दाग, 3 हजार लोग थूकते हुए धराए, निगम ने वसूला 7 लाख रुपए जुर्माना
 
सिंगरौली शहर की महापौर रानी अग्रवाल भी शामिल हुईं : नाले में हुए योग कार्यक्रम में राज्य के सिंगरौली शहर की महापौर रानी अग्रवाल भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि नाले को साफ किए जाने के बाद इसमें योग के कार्यक्रम का आयोजन बेहद अनूठा रहा। हम इंदौर से स्वच्छता के नवाचार सीख कर जाएंगे ताकि इन्हें सिंगरौली में दोहरा सकें।ALSO READ: 5 करोड़ में संवरेगी इंदौर लालबाग पैलेस की ऐतिहासिक धरोहर, एक साल और चलेगा काम, आर्टिस्‍ट दिन रात कर रहे काम
 
इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 7 बार अव्वल रहा : इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 7 बार अव्वल रहा है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाला यह शहर वर्ष 2024 के जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में 'सुपर स्वच्छ लीग' की दौड़ में है। इस लीग को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों के बीच अलग से मुकाबले के लिए पहली बार पेश किया गया है। 'सुपर स्वच्छ लीग' में इंदौर को नवी मुंबई और सूरत के साथ 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में रखा गया है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच