छात्रों के लैपटॉप चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (12:21 IST)
Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्रों के लैपटॉप व मोबाइल चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग के वेल्लूर (तमिलनाडु) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर 1 लाख रुपए कीमत के 3 मोबाइल जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी सिर्फ स्टूडेंट के होस्टल को ही निशाना बनाते थे।
 
इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सुचना मिली थी कि छात्रों के होस्टल, कमरों, मल्टी में सुबह-सुबह मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाली गैंग तमिलनाडु की है और ये लोग सुबह-सुबह देवास से बस में बैठकर इंदौर आते हैं और जहां-जहां पर पढ़ाई करने वाले छात्र किराए से होस्टल और कमरों में रहते हैं, वहां-वहां पर जाकर चोरियां करते हैं।
 
इस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने योजना बनाकर 3 संदिग्धों को पकड़ा। इनसे नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम वी. शक्तिवेल, वी. संतोष और विजय उर्फ वेटरी होना बताया है। आरोपियों से पूछताछ करने में उनकी भाषा की समस्या होने से भाषा कन्वर्ट करने वाले की मदद से पूछताछ की गई।
 
आरोपियों के कब्जे से 3 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी मिले। इसके संबंध में पूछताछ पर पता चला कि ये मोबाइल थाना संयोगितागंज क्षेत्र, थाना एमआईजी क्षेत्र और अरबिंदो अस्पताल से चुराए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि होस्टल में सुबह-सुबह जब छात्र सोए रहते थे तभी ये लोग योजनाबद्ध तरीके से विकास नगर, देवास से आकर उसका फायदा उठाते हुए मोबाइल तथा लैपटॉप चुरा लेते थे।
 
आरोपी वेल्लूर (तमिलनाडु) से आकर देवास के विकास नगर में किराए के मकान में रहते थे तथा वारदात के बाद वापस देवास चले जाते थे और चोरी करने के बाद करीबन 10-15 दिन बाद वापस वेल्लूर (तमिलनाडु) अपने निवास पर चले जाते थे। चोरी का सामान वहां पर मांजा कुमार (निवासी पेरनांपट, जिला वेल्लूर, तमिलनाडु) व एसएनआर कुमार यूआरपी (निवासी ग्राम मादनूर, थाना आम्पुर, जिला तिरुपत्तूर) को बेच देते थे।
 
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी एकसाथ होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का मास्टरमाइंड वी. शिवकुमार है, जो कि वैल्लुर (तमिलनाडु) से अपने साथियों को यहां पर लेकर आता था तथा वही चोरी के लैपटॉप व मोबाइलों को बेचने का काम करता था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : दिवाली से पहले आई बुरी खबर, इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Kolkata Doctor Case : SC ने पीड़िता के पोस्टमॉर्टम पर जताई यह चिंता, CBI और राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

GST काउंसिल के बड़े फैसले : नमकीन, कैंसर की दवा के घटेंगे दाम, जानिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्या फैसला हुआ

Kolkata Doctor Case : वकील बोले- पीड़िता को न्याय दिलाना जरूरी, अस्पतालों में अनुचित प्रथाओं के आरोप भी गंभीर

NIA की चार्जशीट में खुलासा, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस पर करने वाला था ब्लास्ट ISIS

अगला लेख
More