छात्रों के लैपटॉप चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (12:21 IST)
Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्रों के लैपटॉप व मोबाइल चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग के वेल्लूर (तमिलनाडु) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर 1 लाख रुपए कीमत के 3 मोबाइल जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी सिर्फ स्टूडेंट के होस्टल को ही निशाना बनाते थे।
 
इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सुचना मिली थी कि छात्रों के होस्टल, कमरों, मल्टी में सुबह-सुबह मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाली गैंग तमिलनाडु की है और ये लोग सुबह-सुबह देवास से बस में बैठकर इंदौर आते हैं और जहां-जहां पर पढ़ाई करने वाले छात्र किराए से होस्टल और कमरों में रहते हैं, वहां-वहां पर जाकर चोरियां करते हैं।
 
इस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने योजना बनाकर 3 संदिग्धों को पकड़ा। इनसे नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम वी. शक्तिवेल, वी. संतोष और विजय उर्फ वेटरी होना बताया है। आरोपियों से पूछताछ करने में उनकी भाषा की समस्या होने से भाषा कन्वर्ट करने वाले की मदद से पूछताछ की गई।
 
आरोपियों के कब्जे से 3 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी मिले। इसके संबंध में पूछताछ पर पता चला कि ये मोबाइल थाना संयोगितागंज क्षेत्र, थाना एमआईजी क्षेत्र और अरबिंदो अस्पताल से चुराए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि होस्टल में सुबह-सुबह जब छात्र सोए रहते थे तभी ये लोग योजनाबद्ध तरीके से विकास नगर, देवास से आकर उसका फायदा उठाते हुए मोबाइल तथा लैपटॉप चुरा लेते थे।
 
आरोपी वेल्लूर (तमिलनाडु) से आकर देवास के विकास नगर में किराए के मकान में रहते थे तथा वारदात के बाद वापस देवास चले जाते थे और चोरी करने के बाद करीबन 10-15 दिन बाद वापस वेल्लूर (तमिलनाडु) अपने निवास पर चले जाते थे। चोरी का सामान वहां पर मांजा कुमार (निवासी पेरनांपट, जिला वेल्लूर, तमिलनाडु) व एसएनआर कुमार यूआरपी (निवासी ग्राम मादनूर, थाना आम्पुर, जिला तिरुपत्तूर) को बेच देते थे।
 
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी एकसाथ होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का मास्टरमाइंड वी. शिवकुमार है, जो कि वैल्लुर (तमिलनाडु) से अपने साथियों को यहां पर लेकर आता था तथा वही चोरी के लैपटॉप व मोबाइलों को बेचने का काम करता था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More