Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

G-20 Summit को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

हमें फॉलो करें G-20 Summit को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली , शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (01:12 IST)
G-20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बंदूकें और विस्फोटक लेकर एक ऑटो-रिक्शा प्रगति मैदान क्षेत्र की ओर जा रहा है, जहां जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बंदूकें और विस्फोटक लेकर एक ऑटो-रिक्शा प्रगति मैदान क्षेत्र की ओर जा रहा है, जहां जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भलस्वा डेयरी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया और उसे सार्वजनिक रूप से झूठी सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाहरी-उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग करते हुए शुक्रवार को कुलदीप साह नामक हैंडल से लिखा गया, एक ऑटो-रिक्शा चालक बंदूकें और विस्फोटक लेकर प्रगति मैदान की ओर जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इस पोस्ट के साथ एक ऑटो-रिक्शा की तस्वीर भी पोस्ट की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि पोस्ट की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने जांच की तो ऑटो एसएसएन पार्क के निवासी गुरमीत सिंह (50) के नाम पर पंजीकृत पाया गया।
 
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा, पते पर पहुंचने पर ऑटो चालक हरचरण सिंह (48) मिला, जिसने कहा कि वाहन उसके भाई के नाम पर पंजीकृत है और वह इसका इस्तेमाल चांदनी चौक इलाके में कपड़े की सामग्री ले जाने के लिए करता है। उसने कहा कि उसका ऑटो की पार्किंग को लेकर उसी गली में रहने वाले कुलदीप साह से विवाद चल रहा है।
 
अधिकारी ने बताया कि सभी तथ्यों और ऑटो की गहनता से जांच की गई, जिसमें कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने कहा कि साह अपने घर पर मिला। पुलिस के अनुसार उसने बताया कि जब ऑटो चालक ने उसके घर के बाहर वाहन पार्क किया तो उसने अपने हैंडल @कुलदीप साह से एक्स पर पोस्ट कर दी।
 
पुलिस ने बताया कि उसने ऑटो चालक को वहां अपना वाहन खड़ा करने के लिए कई बार चेतावनी दी थी। पुलिस ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वाले साह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, जी-20 शिखर सम्मेलन के स्थल पर बम की अफवाह पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, दिल्ली पुलिस के भलस्वा डेयरी थाने की टीम ने आरोपी का पता लगाया और उसे सार्वजनिक रूप से झूठी सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत अमेरिका से खरीदेगा 31 MQ-9B ड्रोन