इंदौर के 2 स्कूलों को मिली RDX और मानव बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (17:11 IST)
2 schools in Indore received threats: इंदौर के 2 निजी विद्यालयों को मंगलवार को ई-मेल भेजकर विस्फोटक पदार्थ 'आरडीएक्स' (RDX) और 'मानव बम' (human bombs) से उड़ाने की धमकी के जांच में फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस (police) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
इन 2 स्कूलों को मिली धमकी : पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि शहर के खंडवा रोड पर स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल को मंगलवार सुबह ई-मेल भेजा गया जिसमें इन शैक्षणिक संस्थानों को 'आरडीएक्स' और 'मानव बम' से उड़ाने की धमकी दी गई।ALSO READ: इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, NDPS और IPS को तमिलनाडु से आया ईमेल, स्कूल बिल्डिंग खाली कराई
 
उन्होंने बताया कि इस ई-मेल के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों विद्यालयों के भवनों को खाली करा लिया और वहां बम निरोधक दस्ते को भेजकर जांच की गई, लेकिन वहां कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि हॉटमेल के एक आईडी के जरिए भेजा गया यह ई-मेल पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुआ।ALSO READ: मुंबई में स्कूल को मिली बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह
 
2 मामले दर्ज किए गए : मीना ने बताया कि दोनों विद्यालयों को झूठा ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत 2 मामले दर्ज किए गए हैं और जांच की जा रही है। अधिकारी ने यह भी बताया कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की एक परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में इंदौर पब्लिक स्कूल भी शामिल था और झूठे ई-मेल के बाद इस विद्यालय में चलाए गए जांच अभियान के दौरान यह परीक्षा कुछ समय के लिए प्रभावित हुई।
 
उन्होंने बताया कि एसएससी के स्थानीय संयोजक द्वारा एसएससी मुख्यालय को इस ई-मेल के बारे में सूचना दी गई। इसके बाद फैसला किया गया कि जिस पर्चे की परीक्षा प्रभावित हुई है, उसे किसी अन्य तारीख को आयोजित किया जाएगा।ALSO READ: वडोदरा के 3 स्कूलों में भेजी गई बम की धमकी निकली फर्जी
 
इस बीच न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विन्सेंट गोमेज ने बताया कि मंगलवार सुबह धमकीभरा ई-मेल मिलते ही उन्होंने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। एहतियात के तौर पर विद्यालय भवन को खाली करा लिया गया और विद्यालय में आयोजित प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

शाहरुख खान बने कैंडेरे के नए ब्रांड एम्बेसेडर, जब बॉलीवुड का बादशाह जुड़ा आधुनिक ज्वेलरी साम्राज्य से

कांग्रेस की सूची से थरूर का नाम बाहर करना उनका अपमान, पार्टी के फैसले पर उठाया सवाल

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

अगला लेख