Hanuman Chalisa

इंदौर के जागरूक नागरिक ने डाला सड़क का वीडियो, महापौर ने लगाई अफसरों को फटकार, एजेंसी को किया ब्‍लैकलिस्‍ट

सड़क निर्माण के पहले ही उसे स्टॉर्म वाटर लाइन के लिए खोद डाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 (16:45 IST)
इंदौर में हर जगह प्रशासन की घोर लापरवाही चल रही है। इसी लापरवाही का एक और नमुना सामने आया है। जब महापौर पुष्‍यमित्र भार्गव को इंदौर के एक जागरूक नागरिक का वीडियो मिला तो उन्‍होंने इसका संज्ञान लिया और वे भडक उठे। उन्‍होंने निर्माण एजेंसी को ब्‍लैकलिस्‍ट करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, यह मामला इंदौर के तीन इमली क्षेत्र में नई सड़क का है। यहां निर्माण पूरा होने से पहले ही उसे स्टॉर्म वाटर लाइन के लिए खोद दिया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसे घोर लापरवाही माना और अफसरों को फटकार लगाई।

जागरूक इंदौरी ने डाला वीडियो, महापौर ने फटकारा : बता दें कि यह लापरवाही शहर के तीन इमली क्षेत्र में नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सड़क का निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ था कि उसे स्टॉर्म वाटर लाइन डालने के नाम पर फिर से खोद दिया गया। एक राहगीर द्वारा भेजे गए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव शुक्रवार सुबह अचानक मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

वीडियो देखकर महापौर ने की कार्रवाई : बता दें कि गुरुवार रात एक जागरूक इंदौरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव को किसी ने यह वीडियो भेजा, जिसमें तीन इमली क्षेत्र में हाल ही में बनी सड़क को खोदा जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने शुक्रवार सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि सड़क का आधा काम ही पूरा हुआ था और उसी हिस्से पर खुदाई चल रही थी।

अफसरों को लगाई फटकार : महापौर भार्गव ने मौके पर ही अपर आयुक्त अभय राजन, जोनल अधिकारी अतीक खान, पार्षद राजेंद्र राठौड़, निर्माण एजेंसी और कंसलटेंट एजेंसी एसएनएस के प्रतिनिधियों को तलब किया। जब महापौर ने अधिकारियों से इस लापरवाही का कारण पूछा, तो उन्हें बताया गया कि यहां स्टॉर्म वाटर लाइन डाली जा रही है। इस जवाब पर महापौर भड़क गए और कहा, "क्या पहले पता नहीं था कि यहां लाइन डालनी है? सड़क बनने के बाद खुदाई करना कौन-सी समझदारी है? आप लोगों के ऐसे कामों से जनता परेशान होती है। यह सीधी लापरवाही है।"

सख्त कार्रवाई के निर्देश : महापौर भार्गव ने इस घोर लापरवाही के लिए मौके पर ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम को हुए नुकसान और जनता को हुई असुविधा, दोनों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके साथ निर्माण एजेंसी को तत्काल ब्लैकलिस्ट किया जाए। एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर पेनल्टी लगाई जाए। हुए नुकसान की पूरी भरपाई कंसलटेंट एजेंसी (एसएनएस) से वसूली जाए। महापौर ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि क्या हाल ही में इस इलाके से जलजमाव की कोई शिकायत आई थी, जिस कारण यह लाइन डालना जरूरी हो गया? अधिकारी इस सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। महापौर ने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुंबई किडनैपिंग कांड का सच, 17 बच्चों को बंधक बनाने और रोहित आर्य के एनकाउंटर की सनसनीखेज कहानी

CBSE Borad Exam Datesheet 2026 : सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12 वीं के बोर्ड परीक्षा डेटशीट, जानिए क्या है तारीख

Jio यूजर्स को बड़ा तोहफा, 35100 की कीमत का Google AI Pro का एक्सेस मिलेगा फ्री

भारत के आगे फिर झुके Donald Trump, चाबहार पोर्ट पर दी 6 महीने की छूट

राहुल गांधी पर बरसे तेजप्रताप, कहा उन्हें छठ के बारे कुछ नहीं पता

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में ताड़ी पर तकरार: क्‍या शराबबंदी कानून नीतीश कुमार के 'सुशासन' और NDA के लिए बनेगा चुनावी फांस?

जम्मू कश्मीर में 6 सालों में केवल 631 बाहरी लोगों ने खरीदी जमीन

सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने क्रेन ऑपरेटर को जड़ा तमाचा

अमेजन से खरीदा 1.86 लाख का मोबाइल, पार्सल खोलते ही उड़े होश

कौन हैं अमोल वाघमारे, जिनकी गोली से मारा गया रोहित आर्य, बची 17 मासूमों की जान

अगला लेख