Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर में रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की छत गिरी, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत

हमें फॉलो करें farm house accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (12:24 IST)
Indore news in hindi : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार को एक रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की सीमेंट की छत का स्लैब गिरने के कारण मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने संवाददाताओं को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में एक निर्माण कार्य के दौरान हाल ही में सीमेंट की छत की स्लैब भरी गई थी और वहां काम कर रहे 5 लोग इसके नीचे सो गए थे।
 
जब चौकीदार शुक्रवार को सुबह मौके पर पहुंचा, तो उसने पुलिस को छत की स्लैब के मलबे में इन लोगों के दबे होने की सूचना दी। पुलिस, प्रशासन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के संयुक्त दल के बचाव कार्य के दौरान मलबे में 5 लोग मृत हालत में पाए गए।
 
यह पता नहीं चल सका है कि हादसा किस समय हुआ? रात में घटनास्थल पर इन लोगों के अलावा कोई और व्यक्ति मौजूद नहीं था।
 
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह हादसा चोरल क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में हुआ, जहां कॉटेज का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JK Assembly Elections: विधानसभा चुनाव में नेकां और कांग्रेस के आगे वोट का शेयर बनाए रखने की चुनौती