इंदौर में मंगलवार को 'रावण दहन', किसी रावण को रेनकोट पहनाया तो किसी को हेलमेट...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (23:55 IST)
इंदौर। विजयादशमी के पर्व पर इंदौर में मंगलवार को 'रावण दहन' का कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। चूंकि इस बार मानसून लंबे समय तक चला लिहाजा, 'रावण दहन' के आयोजकों ने विशेष सावधानी बरती है।

इंदौर में रोजाना ही असमय की बारिश ने नवरात्र के गरबों को तो प्रभावित किया ही है साथ ही साथ रावण दहन की तैयारियों को भी प्रभावित किया। दशहरा मैदान पर परंपरागत रावण को इस बार रेनकोट पहनाया गया है ताकि दहन के वक्त बारिश भी बाधा नहीं पहुंचा सके।
शहर में दशहरा मैदान पर होने वाले रावण दहन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कई दशक पहले इंदौर में एकमात्र रावण दहन का महाआयोजन दशहरा मैदान पर ही होता था, लेकिन समय बदलने और शहर का विस्तार होने के कारण अन्य हिस्सों में भी रावण बनाए जाने लगे। दशहरा मैदान पर पिछले 55 साल से रावण का दहन किया जा रहा है। इस बार यहां 111 फीट का रावण बनाया गया है।
छावनी क्षेत्र में भी कई सालों से 'रावण दहन' का कार्यक्रम होता आया है। पहले 'रावण दहन' का कार्यक्रम जीपीओ चौराहे पर होता था, लेकिन वहां पर बिल्डिंग बनने से अब इसका दहन सरकारी स्कूल मैदान में होता है, जो कि छावनी जाने के रास्ते में पड़ता है।

छावनी में बने रावण को वॉटरप्रुफ बनाया है। यदि शाम के वक्त बारिश भी आती है तो 'रावण दहन' के कार्यक्रम में विघ्‍न नहीं पड़ेगा। साथ ही साथ इस बुलेट प्रुफ रावण में रखे गए पटाखे भी अपनी बुलंदी के साथ छूटेंगे।
दशहरा मैदान, छावनी और इसके बाद विजय नगर क्षेत्र में 'रावण दहन' देखने के लिए काफी भीड़ जमा होती है। नए बसे इंदौर कहे जाने वाले विजय नगर क्षेत्र में भी 'रावण दहन' का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। इसके दहन को देखने के लिए भारी जमावड़ा होता है।
 
विजय नगर में इस बार 'रावण दहन' का आयोजन इसलिए भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यहां रावण को हेलमेट पहनाया गया है। यह रावण शहरवासियों को सुरक्षा का संदेश देता हुआ नजर आ रहा है। इंदौर में बिना हेलमेट 2 पहिया वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है, क्योंकि कई वाहन चालकों की मौत सिर्फ इसलिए हुई कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, क्या बोले CJI

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

अगला लेख
More