इंदौर में मंदबुद्धि नाबालिग को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

Webdunia
शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (13:12 IST)
इंदौर। इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय मंदबुद्धि बालिका के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने घर बुलाकर दुष्कर्म किया।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। घटना का पता तब चला जब बालिका अपने घर में नहीं दिखी और उसकी बहन उसे ढूंढती हुई पड़ोस में पहुंची।

काफी देर तक जब बालिका नहीं मिली तो उसकी बड़ी बहन ने पड़ोस में रहने वाले परिवार से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस बीच बहन द्वारा आवाज देने पर आरोपी के मकान की दूसरी मंजिल से बालिका बदहवास हालत में बाहर आई। यह देखकर बहन घबरा गई। बहन ने उससे पूछा तो उसने बताया कि आरोपी ने बहाने से उसे ऊपर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब बालिका के माता-पिता ने पूछा तो उसने बताया कि आरोपी उसके साथ पहले भी दुष्कर्म कर चुका है। इस पर गुस्साए परिजन बालिका को लेकर शाम करीब सात बजे हीरा नगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

इधर पुलिस थाने पर 3 घंटे तक बालिका से पूछताछ कर लिखा-पढ़ी करती रही। इस दौरान परिजन ने थाने के अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया। उनका उनका कहना था कि बालिका ठीक से बोलने में सक्षम नहीं है, हमारी मौजूदगी में वह खुलकर बता सकती है। इसके बावजूद पुलिस ने नहीं सुनी।

इस बीच, पीड़िता के परिजन शुक्रवार को DIG और विधायक रमेश मेंदोला से मिले और एफआईआर ठीक से नहीं लिखने व मेडीकल सही ढंग से नहीं कराने की शिकायत की।

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More