इंदौर में मंदबुद्धि नाबालिग को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

Webdunia
शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (13:12 IST)
इंदौर। इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय मंदबुद्धि बालिका के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने घर बुलाकर दुष्कर्म किया।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। घटना का पता तब चला जब बालिका अपने घर में नहीं दिखी और उसकी बहन उसे ढूंढती हुई पड़ोस में पहुंची।

काफी देर तक जब बालिका नहीं मिली तो उसकी बड़ी बहन ने पड़ोस में रहने वाले परिवार से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस बीच बहन द्वारा आवाज देने पर आरोपी के मकान की दूसरी मंजिल से बालिका बदहवास हालत में बाहर आई। यह देखकर बहन घबरा गई। बहन ने उससे पूछा तो उसने बताया कि आरोपी ने बहाने से उसे ऊपर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब बालिका के माता-पिता ने पूछा तो उसने बताया कि आरोपी उसके साथ पहले भी दुष्कर्म कर चुका है। इस पर गुस्साए परिजन बालिका को लेकर शाम करीब सात बजे हीरा नगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

इधर पुलिस थाने पर 3 घंटे तक बालिका से पूछताछ कर लिखा-पढ़ी करती रही। इस दौरान परिजन ने थाने के अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया। उनका उनका कहना था कि बालिका ठीक से बोलने में सक्षम नहीं है, हमारी मौजूदगी में वह खुलकर बता सकती है। इसके बावजूद पुलिस ने नहीं सुनी।

इस बीच, पीड़िता के परिजन शुक्रवार को DIG और विधायक रमेश मेंदोला से मिले और एफआईआर ठीक से नहीं लिखने व मेडीकल सही ढंग से नहीं कराने की शिकायत की।

सम्बंधित जानकारी

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

अगला लेख