PNB के लुटेरे को यूपी के लुटरों ने भी लूटा, पुलिस ने एटा से पकड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (10:01 IST)
Robbery incident in Indore's PNB: इंदौर में पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की स्कीम 54 स्थित ब्रांच में लूट की वारदात हुई थी। इस वारदात में 6.64 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस मामले के आरोपी अरुण सिंह राठौर (Arun Singh Rathore) को पुलिस ने गुरुवार रात यूपी में एटा के ग्राम खुरई से गिरफ्तार कर लिया है।

ALSO READ: इंदौर में दिनदहाड़े डकैती, बदमाश ने किया हवाई फायर, 7 लाख की लूट की आशंका
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी मामा के घर में छुपा हुआ था। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची तो वह भागने लगा। 5 लोगों की टीम ने 2 किमी पीछा कर उसे खेत में दबोच लिया। हालांकि उसके पास से 45 हजार ही मिले हैं। उसका दावा है कि आधे पैसे पत्नी को देने के बाद वह आधे साथ लेकर निकला था, लेकिन यूपी में उसके साथ ही लूट हो गई।

ALSO READ: पुलिस ने खंगाले 1,172 CCTV कैमरे, बर्खास्त फौजी निकला बैंक लुटेरा
 
क्यों की वारदात? : पूछताछ में अरुण ने कबूला कि वह घर की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा था और कर्ज के तकादों से परेशान होकर उसने बंदूक उठाई व मोटरसाइकल से बैंक पहुंचा। जाते ही वह चीखा कि 'सब साइड में हो जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।' एक राउंड काउंटर पर किया। रायफल में 5 राउंड लोड थे। लूट के बाद घर पहुंचा। कुछ पैसे घर रखकर झाबुआ टॉवर से शाम 7.30 बजे की बस से आगरा होते हुए वह मैनपुरी चला गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी लूट की कहानी बना रहा है। बहन के पति बीमार हैं। संभव है वहां रुपए छोड़े हों।
 
पीएनबी से गुस्सा था आरोपी : पूछताछ में अरुण ने पुलिस को बताया कि वह पहले ओरिएंटल बैंक में गार्ड था, वहां उसके पास 315 बोर की बंदूक थी। बाद में ओरिएंटल बैंक का पीएनबी में विलय हुआ तो वहां के अफसरों ने 12 बोर की बंदूक नहीं होने का कहकर नौकरी से हटा दिया। इसलिए पीएनबी से गुस्सा था और इस वारदात को अंजाम दे दिया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

अगला लेख
More