इंदौर। इंदौर शहर में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शहर में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी की वजह से कोरोना मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार लोगों की मदद कर रहे विधायक संजय शुक्ला आज प्रेस वार्ता में भावुक हो गए।
शुक्ला शहर के बिगड़ते हालात ओर स्थानीय प्रशासन व सरकार के साथ ना मिलने से भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती है और मैं हर दिन अस्पतालों में लोगों की सेवा के लिए जा रहा हूं।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहर के मंत्री, सांसद विधायक नदारद है। कलेक्टर, एडीएम मेरे फोन नहीं उठाते।
उन्होंने कहा कि मैं उनसे विनती करता हूं कि कांग्रेस, बीजेपी से ऊपर उठकर शहर में बीमारों की मदद के लिए आगे आए।
उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले 24 घंटों में 1679 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 4 दिनों में यहां 6535 संक्रमित मिल चुके हैं।