Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 25 May 2025
webdunia

मंत्री तुलसी सिलावट जी ने किया वार्ड क्रमांक 36 की सोसायटियों का दौरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Minister Tulsi Silavat
, सोमवार, 1 मई 2023 (12:13 IST)
इंदौर। 30 अप्रैल 2023 रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस अवसर पर इंदौर में करीब 1000 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड क्रमांक 36 में जहां भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहां पर मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री माननीय तुलसी सिलावट जी ने दौरा कर आयोजन का जायजा लिया।
 
इस दौरान उन्होंने नरीमन पाइंट, बालाजी हाईट्स, स्पेस पार्क, निशदिन ऑरा, अलाइट अपेक्स, होराइजन ओएसिस ग्रीन, न्यू रेसकोर्स आदि सोसायटियों के प्रतिनिधियों से बालाजी हाईट्स में मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को समझा और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया। सभी प्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री महोदय और क्षेत्र के पार्षद श्री सुरेश कुरवाडे जी को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक आवेदन भी दिया। इस अवसर पर नरीमन पाइंट से अनिरुद्ध जोशी एवं कमलेश शर्मा, बालाजी हाईट्स से कल्पना टाटा एवं पुरुषोत्तम भाटिया और होराइजन ओएसिस ग्रीन से वार्सेना साहब आदि ने उनका बालाजी हाईट्स में स्वागत किया।
Minister Tulsi Silavat

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hitlers Death: हिटलर की आत्महत्या क्या एक ढोंग थी?