सैन्य अधिकारी को बंधक बनाने और महिला मित्र से रेप का आरोपी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दोनों मास्टरमाइंड गिरफ्तार, देर रात तीसरे को मानपुर के जंगल से पकड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (11:51 IST)
इंदौर। इंदौर जिले के महू में बीती मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी को बंधक बनाने और उनकी महिला मित्र के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों की पहचान कर ली है। पकड़े गए 2 आरोपियों अनिल बारोर और पवन बंसुनिया को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने इनकों 5 दिनों की रिमांड पर लिया है। तीसरे आरोपी रितेश भाभर को भी मानपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

ALSO READ: MP: महू के पास 2 सैन्य अधिकारियों पर हमला, महिला मित्र से रेप
 
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। अब 3 अन्य फरार आरोपियों रोहित गिरवाल, संदीप सिंह वारिया और सचिन मकवाना पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है और उनकी तलाश जारी है।
 
घटनाक्रम के अनुसार महू सैन्य क्षेत्र में यंग ऑफिसर कोर्स का प्रशिक्षण ले रहे 2 सैन्य प्रशिक्षु अधिकारी मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को 2 युवतियों के साथ जामगेट के कोर्ट पास बने छोटी जाम फायरिंग रेंज गए मल थे, जहां उनके साथ बदमाशों ने पर मारपीट की गई और पर्स लूट लिए।इसके बाद बदमाशों ने एक सैन्य प्रशिक्षु अधिकारी और युवती को बंधक बना लिया और दूसरे सैन्य अधिकारी व दूसरी युवती को 10 लाख रुपए लाने भेज दिया।
 
इसी बीच घटना स्थल पर बंधक बनाई गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया। इसका जिक्र प्रारंभिक एफआईआर में है। पुलिस ने डकैती, गलत तरीके से रोकना, जबरन वसूली, सामूहिक दुष्कर्म, गालियां देने, मारपीट करना, अवैध हथियार रखने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

ALSO READ: सैन्य अधिकारियों और उनकी महिला मित्रों पर हमले को लेकर राहुल ने साधा केंद्र और एमपी सरकार पर निशाना
 
वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्र कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में सेना के अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की जनता त्रस्त है। मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं। उनके राज में सेना तक असुरक्षित है तो प्रदेश की जनता का क्या होगा? मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में बहुत सख्त है। कोई भी ऐसी गलती करेगा तो बचेगा नहीं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

योगी आदित्यनाथ बोले, पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस की ताकत क्या है?

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ, पाकिस्तान में घुसकर मारा, रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, लक्ष्य हासिल, ऑपरेशन अभी जारी

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

LIVE: लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, राजनाथ ने किया उत्पादन इकाई का शुभांरभ

अगला लेख
More