21वीं सदी की इस भाग दोड़ जिंदगी में हम पर्यावरण के मुद्दे को कहीं पीछे छोड़ चुके हैं। लेकिन आपके छोटे-छोटे प्रयासों की मदद से इस धरती को क्लाइमेट चेंज जैसी समस्या से बचाया जा सकता है। ऐसा ही एक प्रयास डॉ. अपूर्व पौराणिक और जनक पलटा मगिलिगन द्वारा किया गया है। अपूर्व पौराणिक ने अपने 70वे जन्मदिन मनाने के लिए दुतनी पर्वत पर 70 पौधे लगाए। इस आयोजन में डॉ. नीरजा पौराणिक और उनके प्रियजन ने बहुत उत्साह से इनके जन्मदिन को मनाया।
आपको बता दें कि अपूर्व पौराणिक और उनकी पत्नी डॉ नीरजा पौराणिक 10 साल से अधिक समय से जनक पलटा के साथ यहां पौधे लगा रहे हैं। साथ ही वे अपने हर जन्मदिन और रक्षाबंधन के पर्व पर वृक्षारोपण करते हैं। डॉ अपूर्व पौराणिक ने कहा कि 'आज जनक दीदी द्वारा सिंटेक-इको फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित उनका 70वां जन्मदिन बेहद खास बना। बिना किसी फ्लेक्स बैनर, प्लास्टिक के गुब्बारे, डिस्पोजल और प्लास्टिक पैकड उपहारों की औपचारिकता से मुक्त और एकात्मकता का अनुभव था।'
कार्यक्रम की शुरुआत जनक दीदी, गुरुबक्स, नीरजा पौराणिक, अंजलि और काव्या रावत की प्रार्थनाओं से हुई। वृक्षारोपण के बाद डॉ भरत रावत परिवार द्वारा सभी को जूट बैग भेंट किए गए। डॉ नीरजा पौराणिक ने कहा कि 'जनक दीदी और सभी लोगों के साथ इस तरह से जन्मदिन मनाना आशीर्वाद है। यहां वापस आना और बड़े हुए पेड़ों को देखना हमेशा बहुत सुखद होता है और यह सिर्फ एक इवेंट नहीं है।'
पर्यावरण संरक्षण के लिए आप भी अपनी इस भाग दोड़ जिंदगी की कुछ श्रण निकालकर प्रकृति को दे सकते हैं। अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण से सुंदर और अनमोल कोई गिफ्ट नहीं है इसलिए आप भी अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर सकते हैं।