आसमान के सितारों से भी ज़्यादा दमके इन्दौर के सितारे

Webdunia
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (17:38 IST)
इन्दौर। इन्दौर मेरा महबूब शहर है। 'इन्दौर के सितारे' के ज़रिए अब तक जिन शख्सियतों को इस दस्तावेज़ का हिस्सा बनाया गया है, वे इस शहर को अपने हुनर से परवाज़ देते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन इस किताब में शामिल सितारों की दमक और चमक आसमान में मौजूद सितारों से ज़्यादा हो।
 
 
ये विचार जानेमाने शायर डॉ. राहत इन्दौरी ने वरिष्ठ पत्रकार रमण रावल की किताब 'इन्दौर के सितारे' के तीसरे संस्करण के लोकार्पण की बेला में कही। राहत इन्दौरी ने मुख़्तसर में अपनी बात रखते हुए रावल के रचना कर्म के बारे में कहा कि वे व्यक्ति की सकारात्मकता को रेखांकित करते हैं, जो कि सराहनीय है।
   
रमण रावल ने इससे पहले के दो भागों में 86 लोगों के संघर्ष की दास्तां प्रस्तुत की थी। तीसरे संस्करण में 37 लोगों का जिक्र किया गया है। अपने पिछले कार्यक्रमों की तरह इस बार भी लोकार्पण के आयोजन को उन्होंने औपचारिकताओं से दूर रखा। लंबे, उबाऊ भाषण, स्वागत का लंबा सिलसिला और बेवजह की रस्मों को दरकिनार कर किताब पर चर्चा के लिए सीधे कमान पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी के हाथ में दे दी।
 
 
उन्होंने एक-एक कर 37 सितारों के बारे में सार रूप में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर केवल उसके इतिहास के कारण नहीं होता। कोई भी शहर उसकी सड़कों, मॉल, बाजार, भवन और वहां के कारोबार के कारण नहीं होता। कोई भी शहर बनता है वहां के लोगों से। अगर आप समझते हैं कि इन्दौर केवल पोहा-जलेबी का शहर है, इन्दौर केवल कचोरी और मालपुए का शहर है, पेटिस और हॉट डॉग का शहर है तो शायद आप गलत हैं। इन्दौर शहर है यहां के करीब लाखों लोगों से और इन्दौर है उन लोगों के जैसा। यह हमें पता चलता है रमण रावल की किताब इन्दौर के सितारे भाग-3 से।
 
 
उन्होंने कहा कि रमणजी ने बड़ी विनम्रता से इस किताब की भूमिका में यह भी लिखा है कि यहां मेरी भूमिका केवल डाकिए की है। सितारों के अवदान को किताब के रूप में मैं प्रस्तुत नहीं करता तो कोई और भी करता। इस मौके पर रावल के साथ किताब के प्रकाशन से जुड़े करीब दस सहयोगियों को राहत इंदौरी व रेखा रावल के हाथों उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि प्रो. राजीव शर्मा ने किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More