Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर में प्रदर्शन के दौरान दिखा अनुशासन, 24 सेकंड में निकाली एम्बुलेंस

हमें फॉलो करें इंदौर में प्रदर्शन के दौरान दिखा अनुशासन, 24 सेकंड में निकाली एम्बुलेंस
, मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (18:10 IST)
इंदौर। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि प्रदर्शनकारी दूसरे वाहनों को रास्ता दे दें, लेकिन इंदौर में हिन्दू संगठन के प्रदर्शन के दौरान अलग ही दृश्य दिखाई दिया। दरअसल, हिन्दू विरोधी घटनाओं के चलते संगठन का रीगल चौराहे पर प्रदर्शन चल रहा था। इसी बीच, वहां से एक एम्बुलें का गुजरना हुआ। आश्चर्यजनक रूप से एम्बुलेंस को वहां रुकना नहीं पड़ा, संगठन के कार्यकर्ताओं ने महज 24 सेकंड में वहां से निकाल दिया। 
 
हिंदू जागरण मंच ने मंगलवार रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया। संगठन के हजारों कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर सुबह 9 बजे से ही जुट गए। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया था। 11 बजे के बाद डीआईजी मनीष कपूरिया को ज्ञापन दिया गया।
 
मंच ने कहा है कि शहर में लगातार अराजकता और हिंदू विरोधी घटनाएं हो रही हैं। इन्हें जल्द रोका जाए। इस दौरान बड़ी संख्‍या में पुलिस अफसर अपनी टीम के साथ जगह-जगह तैनात रहे हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। गाड़ियों को लेकर भी पार्किंग व्यवस्था बनाई गई। 
 
शहर के तेजाजी नगर, पंढरीनाथ, राजबाड़ा सहित अन्य इलाकों में हुई घटनाओं को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष धीरज यादव ने डीआईजी को सामूहिक रूप से ज्ञापन देने की बात कही थी।
 
पुलिस प्रशासन ने पूरे मार्ग के साथ इलाके में भारी बल लगा दिया। इस मामले में अलग-अलग अधिकारियों की टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। शहरभर के करीब 150 अधिकारी अपने-अपने बल के साथ मौजूद रहे। संगठन का कहना है कि इंदौर शहर में पनप रही जिहादी तथा तालिबानी ताक़तों के विरुद्ध हिंदू जागरण मंच ने इंदौर डीआईजी कार्यालय पर चेतावनी ज्ञापन एवं प्रदर्शन किया।
webdunia
इस प्रदर्शन के दौरान सबसे अच्छी और अनुकरणीय बात यह रही है, हजारों की संख्‍या में उपस्थित समाज के लोगों ने मात्र 24 सेकंड में एम्बुलेंस के लिए रास्ता बना दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगाई कांग्रेस की मानसिकता का फोकट का प्रोपेगेंडा, BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बेतुका बयान