इंदौर। मध्यप्रदेश के हरदा (Harda) में स्थित पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट के बाद हरकत में आए इंदौर के जिला प्रशासन (district administration) ने अलग-अलग गड़बड़ियों के कारण पटाखों (firecrackers) के 6 गोदामों को सील कर दिया है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि हमने पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में पटाखों के 6 गोदाम सील कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक पटाखा गोदाम रिहायशी क्षेत्र में था जबकि अन्य गोदामों में स्वीकृत सीमा से ज्यादा पटाखों का भंडारण पाया गया और वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं थे। हरदा के पटाखा कारखाने में मंगलवार को भीषण विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta