शेरिंगवुड स्कूल के नवनिर्मित स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ

वर्तमान एवं आने वाला समय स्पोर्ट्‍स का : महापौर भार्गव

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (20:11 IST)
Sherringwood School Indore: बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग डायस्पार्क परिसर स्थित शेरिंगवुड स्कूल के नवनिर्मित अत्याधुनिक स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि वर्तमान एवं आने समय स्पोर्ट्‍स का है। ऐसे में प्रत्येक स्कूल की जिम्मेदारी है कि वह विद्यार्थियों को उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाए।
 
महापौर ने कहा कि छजलानी परिवार ने सदैव खेलों को आगे बढ़ाने का काम किया है। शेरिंगवुड स्कूल का स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स भी उसी कड़ी का हिस्सा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी ने स्कूल द्वारा उपलब्ध करवाई गईं खेल सुविधाओं की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान भार्गव और नेगी ने बेडमिंटन और टेबल टेनिस में हाथ आजमाए साथ ही बच्चों ने भी खेलों का प्रदर्शन किया।
शेरिंगवुड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता छजलानी ने बताया कि अत्याधुनिक स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स में बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कराते, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक आदि का 13 साल से कम उम्र के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण के लिए विभिन्न खेल एसोसिएशन से जुड़े एक्सपर्ट कोचेस की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कोचिंग कैंपों और एकेडमी में भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।
श्रीमती छजलानी ने बताया कि 14000 स्क्वेयर फुट में फैला यह कॉम्प्लेक्स एयरकंडीशंड है साथ ही इसमें फ्रेश एयर आने की सुविधा भी है। बच्चे चोटिल न हों इसके लिए कुशन टर्फ बनाया गया है। फायर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि 3 से 7 बजे तक यह स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेस स्कूल के अलावा अन्य बच्चों के लिए भी सशुल्क उपलब्ध रहेगा। किसी भी मौसम में यहां खेलने की सुविधा रहेगी।
स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स के उद्देश्य के बारे में श्रीमती छजलानी ने बताया कि खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उनमें टीम भावना के साथ नेतृत्व क्षमताएं भी विकसित होती हैं। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए श्री विनय छजलानी ने बताया कि अगले सत्र से स्कूल में 5वीं तक के बच्चे अध्ययन कर सकेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे, सांगली में गरजे अमित शाह

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज, फेयरवेल में इमोशनल हुआ माहौल

क्‍या आयुष्मान भारत में शामिल होगा आयुर्वेद और योग, Supreme Court ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

शादी के सीजन में सोना-चांदी में आया उछाल, जानिए कितने बढ़े भाव...

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अगला लेख
More