धन के लालच में मुंहबोली बहन को बनाया हवस का शिकार, प्रेतबाधा के बहाने दी यातनाएं...

Webdunia
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (12:37 IST)
इंदौर। धन की लालच में एक युवक ने मुंहबोली बहन के साथ कई बार बलात्कार किया। इतना ही नहीं, श्मशान में ले जाकर उसे कई प्रकार की यातनाए भी दीं। पीड़िता पग पायली (पैरों की ओर से पैदा हुई) थी। एक तांत्रिक ने युवक को कहा था कि ऐसा करने से उसे धन मिलेगा। इस गंदे काम में युवक की मां और दादी ने भी साथ दिया।
 
इंदौर के गांधी नगर इलाके में यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। आरोपी युवक पीड़िता के घर के पास ही रहता है और वह उसे राखी बांधती थी। जब दरिंदे को पता चला था कि पीड़िता पगपायली है। इस पर वह उसे छत पर ले गया और नशीली दवा देकर बलात्कार किया। इस घिनौने काम में दरिंदे का साथ मां और दादी भी देते थे।
 
तंत्रक्रिया से पहले करता था बलात्कार : खबरों के मुताबिक आरोपी युवक एक तांत्रिक घर में मोमबत्तियां, कटे नींबू, लोहे की कीलें, गोबर के लेप व सिंदूर से हार फूल लगाकर निर्वस्त्र कर तंत्र क्रियाएं करते। तंत्र क्रियाओं से पहले किशोरी के साथ साथ दुष्कर्म करते। श्मशान में चिता की भस्म लगाकर प्रेत आत्माओं के साथ मिलन करवाने का बोलकर वे घंटों तक क्रियाएं करते थे। पीड़िता को नशे गोलियां भी खिलाईं गईं। क्रियाओं के दौरान किशोरी को लोहे की कीलों वाले चाबुक से मारते, अगरबत्ती से पूरे शरीर को दाग देते।
 
डर के कारण घरवालों को नहीं बताई आपबीती : किशोरी की बदहवास हालत देख उसकी मां और नानी ने पूछा भी, लेकिन डर के मारे वह बोल नहीं पाती थी। लगातार नशा दिए जाने से उसकी मानसिक स्थिति कमजोर होने लगी। शरीर पर तंत्र क्रियाओं की यातना से डरी-सहमी रहने लगी।
 
उसकी हालत देख मां उस दरिंदे से पूछा तो वह भूत-प्रेत का साया होना बताकर डरा देता था। किशोरी से इस पूरे घटना की जानकारी बताई तो घरवाले घबरा गए। परिजन किशोरी को बाल कल्याण समिति के ऑफिस लेकर गए। वहां पूरा मामला बताया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की।

सम्बंधित जानकारी

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख