इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में कथित तौर पर नशे में धुत व्यक्ति ने शनिवार को एक मंदिर में घुसकर भगवान राम की मूर्ति खंडित कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि सियागंज क्षेत्र में कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति भगवान राम के मंदिर में घुसा और उनकी मूर्ति से लिपट गया जिससे प्रतिमा के आशीर्वाद की मुद्रा वाले हाथ की अंगुलियों को थोड़ा नुकसान पहुंचा।
अधिकारी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि यह व्यक्ति नशे में झूमता हुआ मंदिर से बाहर निकला और कुछ लोगों से विवाद कर भाग निकला। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भगवान राम की खंडित मूर्ति में जरूरी सुधार कराते हुए उसे पुराने स्वरूप में लाया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (सांप्रदायिक सौहार्द पर विपरीत असर डालने वाला कार्य) तथा अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।(भाषा)