इंदौर में 2 पक्षों में विवाद, जमकर तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (17:41 IST)
इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच पथराव होने से करीब चार लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक त्रीपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के पटाखे चलाने पर कुछ लोगों में विवाद हुआ और पड़ोसियों की पुरानी रंजिश के चलते विवाद बढ़ गया।’’
ALSO READ: इंदौर में रेसीडेंसी कोठी का बदला नाम, नगर निगम के फैसले पर भड़की कांग्रेस
छत्रीपुरा क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदाय रहते हैं। पथराव की घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने के सामने बड़ी तादाद में जुटे और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हल्का पथराव हुआ जिसमें चार लोगों को चोटें आई हैं। डीसीपी ने बताया,‘‘पहली नजर में ये मामूली चोटें लग रही हैं। घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।’’
 
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : उन्होंने बताया कि छत्रीपुरा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जो ‘फ्लैग मार्च’ कर रहा है। मीना ने कहा,‘‘हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।’’ उन्होंने बताया कि पथराव से कुछ वाहनों को भी मामूली नुकसान पहुंचा। डीसीपी ने बताया,‘‘हम सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगा रहे हैं कि किन लोगों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की थी? आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहा पुलिस ने : विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिन्दरक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़, हिन्दूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। सभी विवाद करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है। डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि इलाके में पूरी तरह शांति है। जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। तीन से चार लोगों को मामूली चोट लगने की बात सामने आई है। उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

आतंकवाद को खत्म करना देश का संकल्प, पीएम मोदी की 10 बातों से जानिए क्यों खास था ऑपरेशन सिंदूर?

Live: मन की बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है

ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की खोली पोल, जानिए क्या कहा?

बेमौसम बारिश ने महाराष्‍ट्र के किसानों की चिंता, क्या है इसका प्याज कनेक्शन?

अगला लेख