Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

71 साल में पहली बार इंदौर एयरपोर्ट से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान

हमें फॉलो करें 71 साल में पहली बार इंदौर एयरपोर्ट से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान
, सोमवार, 15 जुलाई 2019 (10:15 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सोमवार को दुबई के लिए रवाना होगी। इंदौर हवाई अड्डे से 1948 में विमान सेवा प्रारंभ की गई थी। 71 साल बाद यहां से विमान सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरेगा।
 
एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया अपनी इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह यात्रियों और पर्यटकों की इस बारे में लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करेगी। 
 
लोहानी ने कहा कि कंपनी की यह उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शनिवार को इंदौर से उड़ान भरेगी, जबकि दुबई से वापसी की उड़ान मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होगी। इसके लिए कंपनी 162 सीट वाले एयरबस ए-320 विमान से इस उड़ान का परिचालन करेगी। इस यात्रा में करीब 4 घंटे का समय लगेगा।
 
अधिकारी ने बताया कि विमान में 150 इकॉनोमी श्रेणी और 12 बिजनेस श्रेणी की सीटें होंगी जिनका दोनों ओर का यात्रा किराया क्रमश: 18,700 रुपए और 42,000 रुपए से शुरू होगा। इंदौर में ही जन्मे सुनीष कुमार भार्गव इस पहली उड़ान के कमांडर होंगे। भाजपा के सांसद शंकर लालवानी इस उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोमांचक फाइनल में मिली जीत के बाद 4 रनों के लिए बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड टीम से मांगी माफी