भरी बारिश में भारी तादाद में इकठ्ठा हुए कांग्रेसी, वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारे के साथ की आमसभा, कलेक्‍ट्रेट का घेराव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 सितम्बर 2025 (17:24 IST)
इंदौर में गुरुवार को कांग्रेस वोट चोरी विरोध यात्रा निकाल गई। इससे पहले जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने पदभार ग्रहण किया। भारी बारिश के बीच सैंकडों कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक मोती तबेला में आयोजित सभा स्‍थल पहुंचे। दरअसल, यह आयोजन फर्जी वोटर हटाने के लिए कांग्रेस ने निकाली थी।

इसमें मतदाता सूची को जांचने की मांग के साथ ही हाथ में वोट-चोर, गद्दी छोड़ की तख्ती लेकर सैंकडों कार्यकर्ता सडकों पर निकले और इसके बाद मोती तबेला सभा स्‍थल पहुंचे। हालांकि यात्रा और सभा के पहले इंदौर की राजनीतिक उठापटक का एक दिलचस्‍प वाकया देखने को मिला। दरअसल, आयोजन से पहले इंदौर शहर कांग्रेस कार्यालय पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के विरोध में पोस्टर लगाए गए।

गुरुवार को नवनियुक्‍त शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष चिंटू चौकसे और विपिन वानखेड़े ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान इंदौर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ कलेक्टर कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन के लिए मोती तबेला चौराहे पर कांग्रेस के सैंकडों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में जाकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। हालांकि बारिश की वजह से शेड्यूल के मुताबिक आयोजन नहीं हो सका।

क्‍या कहा चौकसे ने : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चिंटू चौकसे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने बताया कि कांग्रेस के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर वोट चोरी के विरोध में जन जागरण अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश और देश में सत्ता रूढ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव में वोट की चोरी कर सफलता हासिल करने का काम किया जा रहा है। इसके विरोध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में जन जागरण अभियान शुरू हुआ है। इंदौर की यह आम सभा इसी कडी में आयोजित की गई थी।

चौकसे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार इस आंदोलन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के द्वारा फर्जी मतदाताओं के माध्यम से गड़बड़ी की गई है। इस सभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक भंवर सिंह शेखावत ने संबोधित किया।

सभा ने नेताओं ने कहा कि यह रैली भाजपा की वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाएगी। इस आंदोलन के साथ इंदौर क्षेत्र में भी जनता को भाजपा की वोट चोरी से अवगत कराने का अभियान शुरू हो जाएगा। बता दें कि आंदोलन के पहले कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर पहुंचकर कांग्रेस के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप का दर्द, लगता है हमने भारत और रूस को खो दिया

भारत की पहली टेस्ला कार के मालिक बने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, क्या है इसमें खास

भारतीय छात्रों के पसंदीदा बने ये देश, अमेरिका में क्‍यों घट रही है रुचि?

भारत के लिए कौन सबसे बड़ी चुनौती, चीन या पाकिस्तान, CDS अनिल चौहान ने चेताया

अमेरिका के साथ रिश्ते तो चाहता है भारत, पीटर नवारो का बयान मंजूर नहीं

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली की अदालत का अहम फैसला, व्यभिचार में रह रही पत्नी गुजारा भत्ते की हकदार नहीं

भारत ने पाकिस्तान पर दिखाई मानवता, साझा किए बाढ़ से जुड़े आंकड़े

दुष्टों का संहार करके ही सुरक्षित रह सकता है राष्ट्र : योगी आदित्यनाथ

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इंदौर में 6 सितंबर को स्‍कूलों में रहेगा अवकाश, भारी बारिश के चलते कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश

अगला लेख