Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बगैर हेलमेट नहीं दिया पेट्रोल, तीली जलाकर पेट्रोल पंप पर फेंकी, वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें petrol pump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , रविवार, 3 अगस्त 2025 (10:06 IST)
Indore Helmet news : इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर गुस्साए एक युवक ने माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल पंप पर ही फेंक दी। यह घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ALSO READ: बगैर हेलमेट दे दिया पेट्रोल, इंदौर में सील हुआ पेट्रोल पंप
 
आरोपी शुक्रवार को बाइक से बगैर हेलमेट लगाए छोटा बांगड़दा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारी से पेट्रोल भरने को कहा। पंपकर्मी ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए पेट्रोल भरने से इनकार कर दिया। इस पर एक आरोपी ने चाकू निकाल कर कर्मचारी को धमकाया। वहीं दूसरे आरोपी ने तीली जलाकर पेट्रोल टैंक के पास फेंक दी।
 
इस पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी आपत्ति दर्ज कराई। विवाद बढ़ता देख दोनों वहां से भाग गए। 
पुलिस ने विनोद धोलपुरिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में गोविंद कालोनी निवासी संजय और देवास के शफीक को गिरफ्तार किया गया है। 
 
गौरतलब है कि इंदौर में 1 अगस्त से नो हेलमेट, नो पेट्रोल योजना लागू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग हेलमेट लेकर ही पेट्रोल भराने जा रहे हैं। हालांकि पेट्रोल पंपों के आसपास कई लोग अभी भी लोगों हेलमेट की जुगाड़ में दिखाई देते हैं।   
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्याज की कीमतों से गिरावट से किसान परेशान, CM फडणवीस से की यह मांग