इंदौर में होंगे 5 शानदार शो, सोलर ऊर्जा से संचालित होंगी संगीत प्रस्तुति
इंदौर शहर के लिए खुशखबरी है कि न्यूयॉर्क से कुछ युवा साथी खूबसूरत संगीत प्रस्तुति लेकर आए हैं और 4 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर अपना परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं। 22 जून से लेकर 25 जून तक न्यूयॉर्क का बैंड 'द ग्रीन हार्ट' अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देगा जो पर्यावरण को समर्पित होंगी। यह सभी शोज जिम्मी मगिलिगन सेंटर फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के तत्वावधान में होने जा रहे हैं। यह जानकारी सेंटर की निदेशक और जानीमानी पर्यावरणविद डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने दी। खास बात यह है कि यह बैंड उन्हीं के विशेष आमंत्रण पर इंदौर आया है।
प्रतिदिन की प्रस्तुतियां इस प्रकार हैं:
22 जून 20 18 : डेली कॉलेज : सुबह 10 से 12 बजे तक
23 जून 2018 : एमरल्ड हाइट्स : सुबह 10 से 12 बजे तक
24 जून 2018 : वेदान्त इंटरनेशनल : सुबह 10 से 12 बजे तक
24 जून 20 18 : एमजी रोड, भंडारी कोठी : शाम 6.30 से .8.30
25 जून 2 018 : श्री सत्य साईं विद्या विहार : सुबह 10 से 12 बजे तक
ग्रीनहार्ट एक अमेरिकी बैंड है जो संगीत और कला के साथ बदलती जलवायु की चुनौतियों के रचनात्मक सुझाव साझा करता है। बैंड का नेतृत्व जेम्स डीन कंकलिन कर रहे हैं। फ्रेड गिलन, जिम मेटज़गर, ब्रुक कैंपबेल इसके अन्य सदस्य हैं।