इंदौर में हुई VIP नंबरों की नीलामी, जानिए क्‍या रही सर्वाधिक पसंदीदा नंबर की कीमत

Webdunia
शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (23:54 IST)
इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा वीआईपी नंबरों की नीलामी गुरुवार देर रात तक जारी रही। इसमें कारों की सीरीज में सबसे ज्यादा पसंदीदा नंबर 0001 सिर्फ 1.21 लाख में बिक गया, जो इस नंबर की न्यूनतम कीमत से सिर्फ 21 हजार रुपए ज्यादा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब यह नंबर इतनी कम कीमत में बिका है, वहीं 2222 और 3333 के लिए रात 1.30 बजे तक बोली चलती रही। 25 हजार रुपए न्यूनतम की कीमत के ये नंबर तीन से चार गुना से ज्यादा कीमत में नीलाम हुए।

परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में हर माह दो बार वाहनों के वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है। 15 से 21 के बीच चलने वाली इस दूसरी नीलामी का कल आखिरी दिन था और यह नीलामी देर रात तक चलती रही। हालांकि जिसकी उम्मीद थी कि कार की नई सीरीज एमपी-09-डब्ल्यूके-0001 नंबर ऊंची कीमत पर बिकेगा, जो नहीं हुआ और वाहनों की कमी के चलते शौकीनों की नंबरों को खरीदने में खास रुचि नजर नहीं आई।

इस नंबर का बेस प्राइज यानी न्यूनतम मूल्य एक लाख रुपए है। इसे खरीदने के लिए कल दो ही आवेदक बोली में शामिल हुए और 1.21 लाख में यह नंबर नीलाम हो गया और 12 बजे की नीलामी खत्म हो गई। बताया जा रहा है कि पिछली कई बार की तरह इस बार भी आशा कंफेक्शनरी के नाम पर दीपक दरयानी ने यह नंबर खरीदा है।

ऐसा ऑनलाइन नीलामी के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब यह नंबर इतनी कम कीमत और समय में बिका है। हर बार इस नंबर के लिए देर तक बोली चलती है और यह नंबर 13 लाख तक में मिला है। इससे पहले कभी भी यह नंबर 3 लाख से कम में नहीं बिका है।

25 हजार कीमत का 3333 नंबर 1.05 लाख में बिका, रात 1.30 तक लगी बोली : नीलामी में ऐसा भी पहली बार हुआ जब 0001 नंबर के बजाए अन्य नंबरों को लेकर देर रात तक आवेदक बोली लगाते रहे। 0001 के लिए जहां सिर्फ दो ही आवेदक थे, वहीं 3333 नंबर के लिए पांच और 2222 नंबर के लिए तीन आवेदक बोली में उतरे।

25 हजार रुपए न्यूनतम कीमत के ये नंबर तीन से चार गुना कीमत में नीलाम हुए। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि 3333 के लिए सबसे ऊंची बोली 1.05 लाख की लगाई गई, जिस पर यह नीलाम हुआ, वहीं 2222 के लिए सबसे ऊंची बोली 77 हजार की लगी।

वहीं 0001 की तरह सबसे ज्यादा मांग में रहने वाले 0003 और 0007 के लिए एक-एक आवेदक ही सामने आए और ये बेस प्राइस 50 हजार पर ही नीलाम हो गए, वहीं 0009 के लिए दो आवेदक आए और यह न्यूनतम कीमत से सिर्फ एक हजार ज्यादा में 51 हजार में नीलाम हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

अगला लेख
More