इंदौर नगर निगम में एक और घोटाला उजागर, कचरा निपटान कंपनी का नियमविरुद्ध अनुबंध बढ़ाया

महापौर ने सीएम को पत्र लिखकर जांच की मांग की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 जून 2024 (10:40 IST)
Indore Municipal Corporation scam: इंदौर नगर निगम (IMC) में नित नए घोटाले सामने आते जा रहे हैं। इसी कड़ी में कथित तौर पर एक और घोटाला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगुराड़िया (Devguradia) स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड (Trenching Ground) पर सूखा कचरा निपटान के लिए जिस कंपनी को 7 साल के लिए ठेका दिया गया था, उसे हर साल सवा करोड़ रुपए रॉयल्टी चुकानी थी। लेकिन कंपनी ने रॉयल्टी का एक भी रुपया नहीं चुकाया। इसके बावजूद स्मार्ट सिटी की तत्कालीन एमडी ने कंपनी को वर्ष 2021 में 7 वर्ष का एक्सटेंशन और दे दिया।
 
इस मामले के मामला उजागर होते से ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सीएम को पत्र लिखकर तत्कालीन अफसरों पर कार्रवाई और जांच की मांग की है। वसूली के लिए कंपनी को नोटिस दिया है। साथ ही कलेक्टर को पत्र लिख अनुबंध निरस्त करने को कहा है।
 
कंपनी को चुकाने थे हर वर्ष सवा करोड़ रुपए : ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटान के लिए वर्ष 2017 में टेंडर जारी किए गए थे। नेफ्रा नामक कंपनी को नियम बदल टेंडर दिया था। स्मार्ट सिटी की तरफ से दिए टेंडर में एक शर्त यह भी थी कि कंपनी निगम संसाधनों का इस्तेमाल करेगी और बदले में हर साल सवा करोड़ रुपए रॉयल्टी चुकाएगी। 7 साल समाप्त होने पर कंपनी की परफॉर्मेंस का आकलन होगा। संतुष्ट हुए तो एक्सटेंशन मिलेगा।
 
लेकिन स्मार्ट सिटी की एनडी रहीं प्रतिभा पाल ने 2021 में ही कंपनी का तय समय के अलावा 7 साल के लिए एक्सटेंशन कर दिया। अनुबंध वर्ष 2028 तक हो गया। एमआईसी मेंबर अश्विनी शुक्ला ने इसकी शिकायत महापौर से की थी। इस मामले में महापौर के हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं।
 
जांच में कई बड़े अफसर व जनप्रतिनिधि आएंगे शिकंजे में : अब निगम का बर्खास्त कर्मचारी असलम, उसके रिश्तेदारों की फर्म, पूर्व कार्यपालन यंत्री अभय राठौर, ग्रीन कंस्ट्रक्शन, नीव कंस्ट्रक्शन, किंग और क्षितिज इंटरप्राइजेज, डायमंड, कॉस्मो सहित अन्य फर्में ईडी के निशाने पर हैं।(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी संदेह

भोपाल में वेदान्त की गूंज: पीवीआर आइनॉक्स और राज्य के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज मैनिट में आचार्य प्रशांत का संवाद

जल गंगा संवर्धन अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

MI vs SRH : कोई आतिशबाजी और चीयरलीडर नहीं, पहलगाम पीड़ितों को खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर देंगे श्रद्धांजलि

अगला लेख
More