डीपीएस इंदौर की बस ट्रक से भिड़ी, 6 की मौत, कई विद्यार्थी जख्मी

Webdunia
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (19:07 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली मर्दाना बायपास पर शुक्रवार शाम एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की बस की सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर में छह बच्चों सहित बस चालक की मौत हो गई। हादसे में दस से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। इंदौर कलेक्टर ने भी छह लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
 
इंदौर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शाम लगभग साढ़े चार बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल बस सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी, जिससे बस का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद बस विद्यार्थियों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। 
 
मिश्र ने बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया बस के स्टेयरिंग फेल हो जाने से होना प्रतीत हो रहा है। घटना के समय बस में 12 से अधिक बच्चों सहित चालक, सह-चालक और स्कूल स्टाफ के सवार होने की बात सामने आई है। दुर्घटना में घायल लोगों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल में पहुंच गए। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

शुरुआती जानकारी में जिन मृत बच्चों के नाम सामने आए हैं, हरप्रीत कौर, श्रुति लुधियानी, स्वस्तिक पंड्या और कीर्ति अग्रवाल। कीर्ति बहुत प्रतिभाशाली छात्रा थी और स्कूल की टॉपर थी। मृतकों में ड्राइवर राहुल भी शामिल है।
 
घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख
More