Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शर्मसार घटना : अंतिम संस्कार के इंतजार में शव बन गया कंकाल

हमें फॉलो करें my hospital 6
, बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (08:07 IST)
इंदौर। प्रदेश सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में मर्च्युरी रूम में महीनों से स्ट्रेचर पर रखा एक शव अंतिम संस्कार के इंतजार में कंकाल बन गया है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा तो आनन-फानन में शव को हटाया गया।
पूरे मामले पर एमवाय अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर का कहना है कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि बॉडी 10 दिन पुरानी है। अज्ञात की बॉडी हम 1 सप्ताह तक रखते हैं ताकि पहचान हो सके। बॉडी के अंतिम संस्कार को लेकर निगम को कॉल किया है या नहीं, इसके लिए केज्युअल्टी इंचार्ज को नोटिस जारी किया जा रहा है। हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए ज्यादा बॉडी आ रही हैं इसलिए जगह नहीं है।
 
ठाकुर ने कहा कि इस समय हमारे पास नॉर्मल और कोविड दोनों तरह की बॉडी आ रही हैं इसलिए जो जगह है, उससे ज्यादा बॉडी आ रही हैं। कहीं भी डेथ होती है तो उसकी बॉडी एमवायएच में ही आती है इसलिए बॉडी की संख्या बहुत ज्यादा है। हमारे पास अभी 16 फ्रिजर हैं, लेकिन कई बार 1 दिन में ही 21 से 22 डेथ हो जाती हैं, ऐसे में हमारे पर सीमित संसाधन हैं। हमने और फ्रिजर लगवाने को लेकर पत्र लिखा है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Apple के इवेंट पर Corona का असर, नहीं लांच हुआ iPhone 12, उतारे ये प्रोडक्ट्‍स