इंदौर। बनारस के नामी परिवार से संबंध रखने वाले सिका स्कूल के एक छात्र का एकाएक पढ़ाई से मन हटा और एकांत में रहने लगा, फिर लापता हो गया। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में लगे हुए हैं।
लसूड़िया पुलिस ने बताया कि सिका स्कूल में पढ़ाने वाले शिवप्रसाद उपाध्याय निवासी स्कीम नंबर 78 सेक्टर डी का 17 साल का बेटा कुश रविवार को लापता हो गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पिता शिवप्रसाद का कहना है कि बेटा सिका स्कूल में 12वीं का छात्र था। संगीत में उसे महारत हासिल थी।
सिका स्कूल में वह म्यूजिक विनर रह चुका है। अन्य शहरों में भी उसकी संगीत की काबिलियत को सराहना मिली थी। आकाशवाणी का भी वह बाल कलाकार था। बीते कुछ माह से उसने पढ़ाई और संगीत से ध्यान हटा दिया और एकांत में रहते हुए सत्संग की बातें करने लगा। फिर वह लापता हो गया। शिवप्रसाद का परिवार बनारस का रहने वाला है। वहां संगीत में परिवार का खासा नाम है।