10th class student commits suicide in Indore : इंदौर में मां द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना करने पर 10वीं की छात्रा ने शुक्रवार को गुस्से में आकर कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी। नाबालिग लड़की की मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हीरा नगर पुलिस थाने के प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि कक्षा 10 की छात्रा हेमा लोखंडे (16) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया, हेमा अपने घर में मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी। उसकी मां ने उससे कहा कि वह मोबाइल का इस्तेमाल बंद करे और खाना खा ले। इस बात पर उसने तैश में आकर मोबाइल रखा और घर की तीसरी मंजिल पर जाकर फांसी लगा ली।
थाना प्रभारी के मुताबिक हेमा के परिजनों का कहना है कि वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करती थी और मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करती थी। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की की मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour