Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भ्रांत राष्ट्रीयता से मोहित न हों

Advertiesment
हमें फॉलो करें भ्रांत राष्ट्रीयता से मोहित न हों
- वीर सावरक

ND
भारत की अखंडता के महत्व को बताते हुए वीर सावरकरजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि मुसलमान पाकिस्तान के लिए कृतनिश्चय हो तो हिन्दू को कमर कसना होगी। उन्हें संगठित होना होगा। यदि देश खंडित होता है तो स्वतंत्रता किस काम की? देश की अखंडता के लिए संघर्ष करना हमारा दायित्व है, इसलिए संधि-समझौतों को अस्वीकार कर दो, संगठित हो जाओ और उचित समय की प्रतीक्षा में रहो।

इसी उद्देश्य से वीरजी ने अपने भाषण के समापन अंश में हिन्दुओं को एक व्यावहारिक कार्यक्रम दिया, हिन्दुओं का सैनिकीकरण, युद्ध सामग्री और अस्त्र-शस्त्र निर्माण के कारखाने बढ़ाना, सभी स्तरों की प्रतिनिधि संस्थाओं पर अधिकार करना, भ्रामक लुभावने नारों से भ्रमित न होकर सक्षमता के साथ आंदोलन में जुटना, जहाँ भी हिन्दुओं के नागरिक अधिकारों का दमन हो, वहाँ संघर्ष करना, हिन्दू संगठन शक्ति को बढ़ाने के लिए हिन्दू महासभा को सशक्त बनाना, अछूतोद्धार के आंदोलन को चलाना आदि।
  भारत की अखंडता के महत्व को बताते हुए वीर सावरकरजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि मुसलमान पाकिस्तान के लिए कृतनिश्चय हो तो हिन्दू को कमर कसना होगी। उन्हें संगठित होना होगा। यदि देश खंडित होता है तो स्वतंत्रता किस काम की?      


युद्धकालीन दिनों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम देते हुए वीरजी ने यह संकेत भी दिया कि जब इस विश्वयुद्ध का समापन होगा, तब कुछ आश्चर्यमयी परिवर्तन सामने आएँगे, ऐसे क्रांतिकाल के लिए हिन्दू महासभा को पूर्ण रूप से तैयार रहना चाहिए।

समय हिन्दू जाति के पुनरुत्थान का है, हम अवश्य ही विजयी होंगे। अतः भीरुता से दूर रहकर, भ्रांत राष्ट्रीयता से मोहित न होते हुए अपने जन्मसिद्ध अधिकारों की रक्षाहित सचेष्ट हो जाओ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi