फिल्म में 'वंदे मातरम्‌'

Webdunia
- अजातशत्र ु

ND
फिल्म 'आनंदम ठ' सन्‌ 1952 में आई थी। वह सुप्रसिद्ध बंगला साहित्यकार बाबू बंकिमचंद्र चटर्जी के 'आनंदम ठ' उपन्यास पर आधारित थी। फिल्मीस्तान कंपनी द्वारा निर्मित इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, गीता बाली, भारत भूषण, प्रदीप कुमार, अजीत व मुराद जैसी हस्तियों ने अभिनय किया था। लेकिन 'आनंदम ठ' उपन्यास की लोकप्रियता के विपरीत 'आनंदम ठ' फिल्म फ्लॉप रही थ ी, जबकि इसका गीत-संगीत अमर हो गया। 'वंदे मातरम्‌' और 'जय जगदीश हर े' हमारे हिन्दी सिनेमा संगीत की खास विरासत हैं ।

वंदे मातरम्‌ वंदे मातरम्‌
सुजलाम्‌, सुफलाम्‌ मलयज शीतलाम्‌
शस्य श्यामलाम्‌ मातरम्‌
वंदेऽऽऽऽऽमाऽऽऽऽऽतरम्‌ ॥

शुभ्र ज्योत्सनाम्‌ पुलकित यामिनीम्‌
फुल्ल कुसुमित द्रुमदल शोभनीम्‌
सुहासिनीम्‌, सुमधुर भाषिणीम्‌
सुखदाम्‌ वरदाम्‌, मातरम्‌
वंदेऽऽऽऽऽमाऽऽऽऽऽतरम्‌ ॥

त्रिशं कोटि कण्ठ कलकल निनाद कर ल,
द्वित्रिशं कोटि भुजैधृ त, खर कलवाल े
केवल माँ तुमि अवले बहुब ल
धारणीम्‌
नमामि तारिणीम्‌, रिपुदल वादिणीम्‌,
मातरम्‌,
वंदेऽऽऽऽऽमाऽऽऽऽऽतरम्‌ ॥

श्यामलाम्‌-सरलाम्‌ सुस्मिताम्‌
भूषिताम्‌ घरणीम्‌
भरणीम्‌, मातरम्‌
वंदेऽऽऽऽऽमाऽऽऽऽऽतरम्‌॥
  फिल्म 'आनंदमठ' सन्‌ 1952 में आई थी। वह सुप्रसिद्ध बंगला साहित्यकार बाबू बंकिमचंद्र चटर्जी के 'आनंदमठ' उपन्यास पर आधारित थी। फिल्मीस्तान कंपनी द्वारा निर्मित इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, गीता बाली, भारत भूषण, प्रदीप कुमार, अजीत व मुराद ने काम किया था।      


उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इस गीत को बंकिमचंद्रजी ने ही लिखा था। इसे लता व कोरस ने गाया था। इस गीत को गाकर लता अमर हैं और उनके गाने से फिल्म-संगीत की सीमा में यह गीत भी अमर है ।

बेशक इस सुभाषित गीत के साथ लता ही न्याय कर सकती थीं। उनकी पवित्र और दिव्य आवाज ने इस गीत की आंतरिक शुभ्रता को उभार-निखार दिया है। वे जब 'मातरम्‌' शब्द को मुखड़े के अंत में खींचती हैं- मां को लम्बा करते हुए- तो एक अलौकि क, रोमांचकारी पुलक की अनुभूति होती है। ऐसे शीर्षस्थ परिणामों के कारण ही सिनेमा धन्य हुआ है और अपना स्वतंत्र इतिहास बनाता ह ै, जिसे टाला नहीं जा सकता ।

फिल्म 'आनंदम ठ' के संगीत पर हेमंत दा की अपनी छाप है। जैसा कि उनके व्यक्तित्व और गायन में 'रहस्यवा द' का पुट रहा ह ै, वह 'आनंदम ठ' की इस धुन में भी उतर आया है। यकीनन यह गीत अपनी रहस्यम य, अलौकिक धुन के कारण अमर है। उसी अनुपात में हेमंत भी फिल्म संगीत के इतिहास का उज्ज्वल नक्षत्र बने रहेंगे ।

आज के छिछोर े, पतनशील फिल्म संगीत पर यह गीत शुभ्रता के यक्ष का तमाचा है। याद आते हैं हेमंतकुमा र, मोटे चश्मे से झाँकते हुए एक भद्र कापालिक स े, जो इस अमर कृति को देकर धरती की भाप में घुल गए और हवा पर आवाज का तिलक खींच गए...।
Show comments

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

क्या महिलाओं को भी होता है स्वप्नदोष, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक चलने के हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए हर मिनट के साथ आपके शरीर में क्या बदलता है?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

ओवरथिंकिंग को कम कर सकते हैं ये फूड्स, जानें फायदे

हर आदमी को पता होनी चाहिए दिल के दौरे की ये शुरुआती निशानियां

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा