Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(अष्टमी तिथि)
  • तिथि- माघ कृष्ण अष्टमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-व्यापार मुहूर्त
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

Guru ghasidas: गुरु घासीदास के बारे में 5 खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Guru ghasidas: गुरु घासीदास के बारे में 5 खास बातें

WD Feature Desk

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (11:59 IST)
1. ghasidas baba ki kahani : सतनामी समाज के जनक गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर 2024 को मनाई जा रही है। बता दें कि इस बार यानि आज संत गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती है। इस अवसर पर शोभायात्रा, नृत्य प्रतियोगिता, शिविर तथा लोक कला उत्सव आदि का आयोजन किया जाता है। 
 
Highlights
  • गुरु घासीदास की जयंती कब है? 
  • गुरु घासीदास क्यों प्रसिद्ध थे?
  • कौन थे गुरु घासीदास बाबा।
आइए जानते हैं सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास के बारे में 5 बातें...
 
2. संत गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसंबर 1756 को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौदपुरी में एक गरीब साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम महंगू दास और माता अमरौतिन थीं। तथा घासीदास जी की धर्मपत्नी का सफुरा था।

उनके जीवन से कई चमत्‍कारिक घटनाएं जुड़ी हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वे बिना किसी सहारे के हवा में वस्त्र टांग कर सुखा देते थे और पानी पर चल लेते थे। उनका 'मनखे मनखे एक समान' एक संदेश प्रसिद्ध है तथा मानवता को लेकर महान विचारों से समाज में समरसता और समानता की अलख जगाने का श्रेय भी गुरु घासीदास जी को दिया जाता है। 
 
3. गुरु घासीदास जी ने 5 प्रमुख संदेश दिए हैं- पहला मूर्ति पूजा नहीं करना, दूसरा जीव हत्या न करना, तीसरा मांसाहार का त्याग, चौथा चोरी, जुए से दूर रहना, पांचवां नशा का सेवन न करना। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु अथक प्रयास किए तथा छत्तीसगढ़ के घने जंगलों वाले इलाकों में सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सद्भावना का प्रचार शुरू किया था।
 
4. समानता, एकता, भाईचारा, शांति, समरसता और सद्भावना के प्रतीक रहे बाबा घासीदास जी ने लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी, अपने ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा में करने हेतु प्रचार किया तथा लोक कल्याण के लिए कठोर तप एवं साधना का मार्ग अपनाकर अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा हेतु समर्पित किया। 
 
5. सतनाम के प्रवर्तक गुरु, गुरु घासीदास का निधन सन् 1850 में हुआ था। उन्हें 19वीं सदी की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के एक महान विद्वान, सतनाम धर्म के गुरु, सतनामी संत के रूप में जाना जाता है। तथा संत शिरोमणि बाबा घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया था। ऐसे महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
 
अस्वीकरण (Disclaimer): चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Paush Maas 2024 : पौष मास हो गया है शुरू, जानिए इसका महत्व और कथा