Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्थी व्रत)
  • तिथि- पौष कृष्ण तृतीया
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-गणेश चतुर्थी व्रत, महा.छत्रसाल दि., गुरु घासीदास ज.
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

kumbh mela 2025: कब से शुरू होगा प्रयागराज महाकुंभ मेला, पढ़ें ऐतिहासिक जानकारी

हमें फॉलो करें kumbh mela 2025: कब से शुरू होगा प्रयागराज महाकुंभ मेला, पढ़ें ऐतिहासिक जानकारी

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (14:42 IST)
2025 kumbh mela: प्रतिवर्ष 12 साल के अंतराल पर कुंभ मेला लगता है, जो भारत के प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। आपको बता दें कि अगले वर्ष यानि साल 2025 में इलाहाबाद प्रयागराज में कुंभ मेला लगने वाला हैं, जिसे महाकुंभ मेला के नाम से जाना जाता है। जिसे 2025 महाकुंभ के रूप में भी जाना जाता है और पूर्ण कुंभ भी कहा जाता है।
 
Highlights
  • प्रयागराज में कुंभ मेला कब है? 
  • प्रयागराज कुंभ का आयोजन कब से कब तक होगा?
  • महाकुंभ मेला 2025 के बारे में जानें?
ALSO READ: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम
 
आइए जान‍ते हैं कुंभ के बारे में खास रोचक जानकारी...
 
कब लगेगा कुंभ मेला प्रयागराज 2025 : यह मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती इन तीनों नदियों के संगम स्थल पर आयोजित किया जाएगा। 12 साल में एक बार आयोजित किया जाने वाला यह मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। धार्मिक ग्रंथ स्कंद पुराण और वाल्मीकि रामायण में कुंभ का इतिहास और महत्व के बारे में उल्लेख काफी मिलता है। 
 
कब हुआ था पहले कुंभ का आयोजन, चीनी ह्वेनसांग ने किया है इसका उल्लेख : धार्मिक ग्रंथों की जानकारी के अनुसार इस संबंध में यह माना जाता है कि 664 ईसा पूर्व राजा हर्षवर्द्धन के राज्यकाल में पहले कुंभ का आयोजन हुआ था तथा इसका आरंभ भी। बता दें कि प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए कुंभ मेले के आयोजन का उल्लेख किया है। साथ ही राजा हर्षवर्द्धन की दानवीरता का भी जिक्र उन्होंने किया है। ह्वेनसांग ने यह भी कहा है कि राजा हर्षवर्द्धन हर 5 साल में नदियों के संगम पर एक बड़ा आयोजन करते थे, जिसमें वह अपना पूरा कोष गरीबों और धार्मिक लोगों में दान दे देते थे।
धार्मिक ग्रंथ और पुराणों की नजर में 4 कुंभ : हिन्दू ग्रंथों के अनुसार इन संयोग में होता है कुंभ का आयोजन, जानें यहां...
 
1. बृहस्पति के कुंभ राशि में तथा सूर्य के मेष राशि में प्रवेश होने पर हरिद्वार में गंगा किनारे पर कुंभ का आयोजन होता है। 
 
2. जब बृहस्पति के मेष राशि में आने तथा सूर्य और चंद्र के मकर राशि में होने पर अमावस्या के दिन प्रयागराज में त्रिवेणी संगम तट पर दूसरा कुंभ का आयोजन होता है। 
 
3. तीसरा कुंभ बृहस्पति एवं सूर्य के सिंह राशि में आने पर नासिक में गोदावरी के किनारे पर कुंभ का आयोजन होता है। 
 
4. चौथा जब बृहस्‍पति के सिंह राशि में तथा सूर्य के मेष राशि में प्रविष्‍ट होने पर उज्‍जैन में शिप्रा नदी के तट पर कुंभ मेले का आयोजन होता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिसमस पर सीक्रेट सांता बन दोस्तों को दीजिए ये गिफ्ट, ये तोहफे देखकर आएगी चेहरे पर मुस्कान