Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(अष्टमी तिथि)
  • तिथि- माघ कृष्ण अष्टमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-व्यापार मुहूर्त
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

Mahakumbh 2025 : स्पीड बोट से संगम स्नान और दर्शन का अनूठा अनुभव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahakumbh 2025 : स्पीड बोट से संगम स्नान और दर्शन का अनूठा अनुभव

अवनीश कुमार

प्रयागराज , शनिवार, 4 जनवरी 2025 (01:16 IST)
Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए नई सुविधा शुरू की जा रही है। अब संगम के विहंगम दृश्य का आनंद स्पीड मोटर बोट के माध्यम से लिया जा सकेगा। यह सेवा 4 जनवरी 2025 से आरंभ होगी और इसका संचालन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किले घाट और अरैल घाट से किया जाएगा। प्रशासन ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील की है। यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी यात्रा को यादगार बनाने के उद्देश्य से की गई है। ALSO READ: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद
इस सेवा के तहत श्रद्धालु और पर्यटक बोट के माध्यम से संगम तक पहुंचेंगे। वहां फ्लोटिंग जेटी पर स्नान की सुविधा उपलब्ध होगी। स्नान के बाद श्रद्धालु उसी मार्ग से वापस लौट सकेंगे। यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी यात्रा को यादगार बनाने के उद्देश्य से की गई है।

पर्यटन विभाग ने बताया कि स्पीड बोट सेवा न केवल तीर्थयात्रियों के लिए संगम तक पहुंचना आसान बनाएगी, बल्कि पर्यटकों को गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम का विहंगम दृश्य देखने का अनोखा अनुभव भी देगी। फ्लोटिंग जेटी की व्यवस्था सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए की गई है।
ALSO READ: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधा, रेलवे स्टेशनों पर 12 भाषाओं में होगा अनाउंसमेंट
महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज आते हैं। इस नई सेवा से उनके अनुभव को बेहतर बनाने की उम्मीद है। साथ ही, यह शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है। प्रशासन ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

04 जनवरी 2025 : आपका जन्मदिन