Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्थी व्रत)
  • तिथि- पौष कृष्ण तृतीया
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-गणेश चतुर्थी व्रत, महा.छत्रसाल दि., गुरु घासीदास ज.
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

महाकुंभ 2025, नोट करें शाही स्नान की सही तिथियां

हमें फॉलो करें महाकुंभ 2025, नोट करें शाही स्नान की सही तिथियां

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (16:12 IST)
Maha Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का महापर्व माना गया है और इस पर्व के समयावधि में स्नान तथा दान की पुरानी परंपरा चली आ रही है। जिसका वर्णन भारतीय संस्कृति के ग्रंथ, वेद तथा पुराणों में मिलता है। मान्यतानुसार इस धार्मिक आयोजन तथा कुंभ मेले में लाखों तीर्थयात्रियों की भीड़ देखी जा सकती हैं। महाकुंभ मेला हर 12 साल में प्रयागराज में आयोजित किया जाता है?
 
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ विश्व का सबसे बड़े धार्मिक आयोजन है। सनातन धर्म का यह सबसे बड़ा उत्सव होता है तथा इस महाकुंभ के आयोजन पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी होती है। इस बार नववर्ष 2025 में महाकुंभ प्रयागराज मेला 13 जनवरी, 2025 से शुरू होगा तथा 26 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा।

इस अवसर पर लाखों साधु-संतों समेत करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में इकट्ठा होते हैं और प्रातः संगम पर स्नान करने आते है। प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी, ज्ञान मंथन और अमृत प्राप्ति का यह कुंभ मेला भारतीय संस्कृती को एक सूत्र में बांधे रखता है। 
Highlights
  • महासंगम महाकुंभ मेला 2025 के बारे में जानें।
  • सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव कौनसा है? 
  • कब है महाकुंभ 2025? 
आइए यहां जानते हैं महाकुंभ मेले की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में...
 
महाकुंभ मेला 2025 की प्रमुख तिथियां जानें : 

नंबर दिनांक पर्व की तिथियां
1.  14 जनवरी 2025  प्रथम शाही स्नान,  मकर संक्रांति पर्व
2.  17 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा
3. 29 जनवरी 2025 माघी अमावस्या पर मुख्य स्नान
4. 13 फरवरी 2025  बसंत पंचमी
5. 26 फरवरी 2025 माघी पूर्णिमा, प्रयागराज कुंभ का अंतिम स्नान।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व, कथा और पूजा विधि