इंदौर। कांग्रेस के शासनकाल में जहां प्रदेश में 10-15 घंटे बिजली कटौती होती थी, वहीं आज स्थिति यह हो चुकी है प्रदेश में सरप्लस बिजली पैदा होने लगी है। इसकी बदौलत आज हम दूसरे को बिजली बेचने की स्थिति में आ गए हैं।
प्राकृतिक संसाधनों से बिजली उत्पादनों पर ध्यान दिया जा रहा है। रीवा में बन रहे सौर ऊर्जा प्लाट में 700 मेगावॉट बिजली पैदा की जाएगी।
यह बात शुक्रवार को प्रदेश के ऊर्जा, खनिज और जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रेस क्लब में आयोजित मीडिया से चर्चा में कही। सिंहस्थ की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार का सिंहस्थ ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर चुका है। सिंहस्थ में इस बार पूरा उज्जैन एलईडी से रोशन होगा। खनन में प्रदेश सरकार ने सख्ती बरती है, जहां 600 करोड़ आय होती थी अब हमें 3,200 करोड़ की आय हो रही है। (भाषा)