Jain Thali | तीज स्पेशल जैन थाली, जानें क्या क्या बनाते हैं रोट तीज व्रत में

WD Feature Desk
गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (15:13 IST)
Highlights  
 
रोट तीज रेसिपी में क्या क्या बनाया जाता है। 
खाने में इन 5 सामग्रियों का होता है विशेष महत्व। 
जानें त्रिलोक तीज व्रत पर बनाई जाने वाली खास रेसिपीज के बारे में।
 
Jain rot teej kab hai 2024: इस वर्ष शुक्रवार, 06 सितंबर 2024 को जैन समुदाय का त्रिलोक तीज या 'रोट तीज' व्रत किया जा रहा है। जैन पर्व रोट तीज पर इन खास व्यंजनों से हर घर का आंगन महक उठता हैं, क्योंकि इस दिन जैन परिवारों में एक खास जैन थाली बनाई जाती हैं, जिसमें गेहूं का आटा, चावल, तुरई, दूध और घी इन 5 सामग्री का विशेष महत्व हैं और इन्ही सामग्री से तैयार की जाती है इस दिन की स्पेशल थाली। जिसमें गेहूं के मोटे आटे से बने रोट, खीर, तुरई की सब्जी, कई स्थानों पर रायता, पचकुटे की सब्जी तथा हरी मिर्च का छुंदा भी बनाने का प्रचलन है और यही परंपरा आज भी चली आ रही हैं। 
 
आइए यहां जानिए यहां रोट तीज की विशेष रेसिपी के बारे में
 
चावल की शाही खीर : 
 
सामग्री : 2 लीटर दूध, बासमती चावल दो मुट्ठी, पाव कटोरी बादाम-पिस्ता व काजू की कतरन, चार बड़े चम्मच शकर, आधा चम्मच पिसी इलायची, 3-4 लच्छे केसर दूध में भीगे हुए।
 
विधि : खीर बनाने से एक-दो घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। दूध को मोटे तले वाले बर्तन में डालकर गैस पर चढ़ा दें। चार-पांच उबाल लें। अब चावल का पूरा पानी निथार कर दूध में डाल दें। बीच-बीच में चलाती रहें और गाढ़ा होने तक पकाएं। 
 
चावल पकने के बाद शकर डाल दें और शकर पिघलने तक लगातार चलाती रहें। बीच में छोड़े नहीं। अब इसमें मेवे की कतरन और पिसी इलायची डाल दें। अब कटोरी में रखी भीगी केसर डालकर हिला लें। खीर अच्छी गाढ़ी होने के पश्चात आंच से उतार कर गरमा-गरम शाही बासमती खीर पेश करें।

गेहूं के रोट :
 
सामग्री : 500 ग्राम गेहूं का मोटा पिसा हुआ आटा, 2 चम्मच अजवाइन, 2 बड़े चम्मच घी, नमक स्वादानुसार, गुनगुना पानी।
 
विधि : सबसे पहले गेहूं के आटे को छान लें। तत्पश्चात उसमें नमक, अजवाइन और घी का मोयन देकर अच्छी तरह मिलाकर कड़ा आटा गूंथ लें। इसे गूंथने के बाद एकाध घंटा ढंककर रख दें। अब तैयार आटे की मोटी लोई बनाकर बिना पलोथन लगाए मोटे रोट (मोटी रोटी) बेल लें। अब रोटी के किनारों पर हाथ से गुझिए की तरह डिजाइन बना दें। 
 
बाद में चम्मच या चाकू की सहायता से रोट के मध्य में चार-पांच जगह छेद कर दें। फिर इस रोट को तवे पर अधपके सेंक कर चूल्हे पर धीमी आंच में अच्छी तरह से सेंक लें। दोनों ओर से अच्छी तरह सेंकने के बाद ज्यादा घी लगाकर खीर, तुरई की सब्जी के साथ परोसें।

तोरई की सब्जी
 
सामग्री : 250 ग्राम तोरई (तुरई), 2 बड़े टमाटर, 1 चम्मच पिसी लाल मिर्च, 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच पिसा धनिया, 1 चम्मच राई-जीरा, एक चुटकी हींग, 2 बड़े चम्मच तेल, नमक स्वादानुसार, हरा धनिया।
 
विधि : सबसे पहले तुरई को छीलकर लंबे-लंबे या बारीक काट लें। टमाटर की प्यूरी तैयार कर लें। अब कड़ाही में तेल गर्म करके राई-जीरे का छौंक लगाएं और हींग डालकर टमाटर की प्यूरी डाल दें। तेल छोड़ने तक प्यूरी को अच्छी तरह हिलाते रहे। उसके बाद उपरोक्त मसाला डालकर टमाटर की ग्रेवी बना लें।

अब थोड़ा पानी और तुरई डालकर अच्छी तरह पकने दें। जितनी गाढ़ी या पतली रखनी चाहे वह अपने हिसाब से रख लें। अच्छी तरह पक जाने पर हरा धनिया डालें और गरमा-गरम रोट के साथ तुरई की सब्जी पेश करें। आपको बता दें कि कई घरों में इस दिन तुरई की सब्जी को छौंक नहीं लगाया जाता है। उबली हुई सब्जी का सेवन किया जाता है।

मिर्च का छुंदा : 
 
सामग्री : 100 ग्राम हरी मिर्च, 1 बड़ा चम्मच तेल, चुटकी भर हल्दी व हींग, थोड़ा-सा जीरा, नमक व एक नींबू।
 
विधि : हरी मिर्च के डंठल तोड़ कर धोकर रख लें। तत्पश्चात कडा़ही में तेल गरम कर उसमें मिर्च डाल दें और गैस की आंच धीमी करके उसे प्लेट से ढंक दें। दो मिनट बाद सभी मिर्च को पलट दें। पांच मिनट बाद गैस बंद कर दें। 
 
तली मिर्च थोड़ी ठंडी होने के बाद उसका बचा तेल एक अलग कटोरी में निकाल दें। अब उसमें हींग, नमक व जीरा डालकर उसे बारीक पीस लें। हरी मिर्च के छुंद में ऊपर से नींबू निचोड़ कर सर्व करें।
 
रोट तीज पर्व बनाएं जाने वाले इस खास थाली का हर जैन को इंतजार रहता है। 



Trilok Teej Vrat Food

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

सभी देखें

नवीनतम

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

बॉडी पॉलिशिंग का है मन और सैलून जाने का नहीं है टाइम तो कम खर्च में घर पर ही पाएं पार्लर जैसे रिजल्ट

मजेदार बाल गीत : गुड़िया रानी क्या खाएगी

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

अगला लेख
More