Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

aam panna chutney : क्या आपने कभी ट्राय की है Tasty आम पना चटनी, पढ़ें आसान विधि और 3 फायदे

हमें फॉलो करें aam panna chutney : क्या आपने कभी ट्राय की है Tasty आम पना चटनी, पढ़ें आसान विधि और 3 फायदे
Aam Panna Chutney
सामग्री : 
 
1/2 कटोरी आम पने का बचा हुआ गुदा, 1/4 कटोरी पुदीना, 1/2 कटोरी हरा धनिया, 2 हरी मिर्च, 3-4 लहसुन की कली, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च, 1/2 चम्मच नमक, 1/2 छोटा चम्मच जीरा, स्वाद के अनुसार चीनी, चुटकी भर हींग, 1/2 काला नमक। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले हरी मिर्च को छोटे टुकड़ों में काट लें और लहसुन छीलकर रख लें। अब हरा धनिया, पुदीना, लहसुन और हरी मिर्च डालकर मिक्सी में पीस लें। यह मिश्रण थोड़ा दरदरा रहने पर इसमें आम पना का बचा हुआ गुदा और उपरोक्त बची हुई सारी सामग्री डालें और मिक्सी में महीन पीस लें। लीजिए आपके लिए तैयार है खास तौर पर बनाई गई यह स्वादिष्ट आम पना चटनी। अब इस चटनी को रोटी के पेश करें। 
 
फायदे :- 
 
* यह चटनी पेट और पाचन संबंधी समस्याओं में यह फायदेमंद है। 
 
* इस चटनी का सेवन जहां खाने का स्वाद बढ़ाएगा वहीं गर्मी के दुष्प्रभावों से भी बचाए रखेगा।  
 
* यह चटनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Health Tips : रिसर्च के अनुसार कॉफी पाचन तंत्र को करती है दुरुस्त