Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Friendship Day Food: चटपटे गरमा-गरम छोले और भटूरे बनाएं और अपनी दोस्ती को करें पक्का

हमें फॉलो करें chole bhature
छोले-भटूरे की दोस्ती बहुत अच्छी है। गर्मागर्म मसालेदार छोले के साथ ताजे तले हुए और फूले-फूले भटूरे हर किसी को पसंद आते हैं। तो फिर देर किस बात की... इस मित्रता दिवस पर बनाएं लज्जतदार गरमा-गरम छोले-भटूरे और खुश करें अपने दोस्त को...
 
भटूरा सामग्री :
2 कप मैदा, 1 कप दही, अजवाइन, चुटकी भर बेकिंग पावडर, नमक। 
 
भटूरा विधि :
2-3 घंटे पहले मैदे में अजवाइन, बेकिंग पाउडर, नमक व दही डालकर गूंथ लें। थोड़ी देर ढंककर रख दें। अब मैदे को थोड़ा-सा तेल लगाकर मथें। फिर मैदे से मध्यम आकार की लोई बनाकर पूरी से थोड़े बड़े आकार में बेल लें और गरम तेल में मध्यम आंच पर तलते जाएं। 
 
छोले की सामग्री :
काबुली चने 250 ग्राम, मीठा सोडा, इमली का गाढ़ा पानी।
 
छोला मसाला सामग्री :
सोंठ, धनिया, दालचीनी, लौंग, बड़ी इलायची पावडर, हल्दी, लालमिर्च, जीरा, कालीमिर्च, इन सभी को आधा-आधा चम्मच तथा एक चुटकी हींग मिक्स करके छोला मसाला तैयार करें। 
 
विधि : काबुली चने को मीठा सोडा मिलाकर 8 घंटे भिगोएं फिर कुकर में गलने तक पकाएं। जब चने गल जाएं तो उसमें नमक, इमली का गाढ़ा पानी व छोले का आधा मसाला मिलाकर 1 सीटी आने तक पकाएं। 
 
अब 1 कड़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करके राई-जीरे का तड़का लगाएं, 2 बारीक कटी हरी मिर्च डालें और तैयार छोले का मसाला डालकर भूनें। आवश्यकतानुसार छोले का रसा तैयार करें और उसमें उबले हुए छोले डाल दें। अच्छी तरह उबलने पर उसमें हरा धनिया बुरकें। लीजिए चटपटे छोले तैयार हैं। अब गरमा-गरम भटूरों के साथ चटपटे छोले और हरी चटनी पेश करें।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रेंडशिप डे : बेस्ट फ्रेंड में होते हैं ये 10 गुण