Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World Tourism Day: यूट्यूब ट्रेवल्स ब्लॉगर्स बनना चाहते हैं तो जानें 5 खास बातें

हमें फॉलो करें World Tourism Day: यूट्यूब ट्रेवल्स ब्लॉगर्स बनना चाहते हैं तो जानें 5 खास बातें

अनिरुद्ध जोशी

, मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (15:48 IST)
World Tourism Day: आजकल यूट्यूब का जमाना है। कई लोग हैं जिनके ट्रेवल पर आधारित ही यूट्यूब चैनल है। वे देश विदेश की यात्रा करके वहां के शहर और गांवों की संस्कृति और खानपान के साथ ही वहां पर देखने लायक जगहों के बारे में अपने दर्शकों को बताते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रखें ये 10 तरह की सावधानियां।
 
1. अननोन टूरिज्म स्पॉट : आप ऐसी जगह को ढूंढे जहां बहुत कम लोग गए हों और जो अब तक दुनिया की नजरों से छिपी हुई हो। ऐसी जगहें आपके होम टाउन के आसपास की भी हो सकती है। कई ट्रेवलर्स हैं तो ऐसी जगह की खोज में लगे रहते हैं। एक उदाहरण से भी यह समझा जा सकता है कि हरिद्वार एक प्रसिद्ध जगह है लेकिन उसके पास कनखल एक प्राचीन जगह है जिसके रहस्य को कम ही लोग जानते हैं। आप किसी प्रसिद्ध स्थान के आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हो।
 
2. ऐसे देश जाएं जहां न हो ज्यादा प्रतिबंध और खतरा : यदि आप भारत के रहने वाले हैं तो आप नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मॉरीशस, मालदीव और इंडोनेशिया जैसी छोटी जगहों का प्लान बना सकते हैं। यहां आपको वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और बहुत कम पैसों में यहां की खूबसूरत को आप अपने कैमरे में कैद कर लेंगे।
 
3. जरूरी सामान रखें : पोर्टेबल चार्जर, अलग अलग कंपनी की सिम वाले मोबाइल रखें, हेल्थ किट रखें, ड्राई फूड, सनस्क्रीन, सनग्लास एण्ड हैट, स्मार्ट वॉच, रिचार्जेबल टॉर्च, कपड़े और अन्य समान, कैश और डायरी के साथ ही कैमरे के लिए बैकअप बैटरी और डॉटर कार्ड, मजबूत ट्रायपॉड, मजबूत सेल्फी स्टिक, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, मिनी लैपटॉप आदि वे सारे जरूरी सामान रखें जो शूट करने के दौरान और सफर में काम आते हैं।
 
4. सफर में रखें सावधानी : प्लेन, ट्रेन, बस या होटल में सावधानी रखें। इसके लिए आपके पास जरूरी नंबर और सुरक्षा के इंतजाम होना चाहिए। सुरक्षा के साथ चलें। रात में घूमने को अवॉइड करें। खतरों वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि बहुत जरूरी हो तो किसी स्थानीय लोगों की मदद से जाएं। किसी भी देश या पर्यटन स्थलों के नियमों का पालन जरूर करें।
 
5. अन्य जगहों को भी करें स्पॉट : रास्ते के अनुभव और घटनाओं को भी जरूर शूट करें। इसी के साथ ही हम कभी भी कहीं भी जाएं हमें रास्ते में कई ऐसी जगहों का भी पता चलता है जिसके बारे में हमने कभी नहीं सुना है। जैसे आप गोवा के किसी खास समुद्री तट को शूट करने जा रहे हैं और वहां जाकर आपको पता चलता है कि पास में ही मसाला फॉरेस्ट भी है तो यदि आपके पास समय हो तो उसे जरूर शूट करें। इस तरह आपके पास अपने चैनल पर पोस्ट करने के लिए और भी कई सारे टूरिज्म स्पॉट एकत्रित हो जाएंगे।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Tourism Day 2023: personality development के लिए travelling क्यों है ज़रूरी?