Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सोलो ट्रिप का बढ़ रहा है चलन, जानिए कैसे करें प्लान, ज़रूरी है ये सावधानियां

हमें फॉलो करें Solo travel plan
- ईशु शर्मा
 
आज कल युवाओं में सोलो ट्रिप (solo trip) का चलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है क्योंकि परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान (trip plan) करना सोलो ट्रिप की तुलना में काफी मुश्किल है। साथ ही अपनी मेंटल हेल्थ को स्वस्थ रखने के लिए और दुनिया के साथ खुद को एक्स्प्लोर (explore) करने के लिए भी लोग सोलो ट्रिप पर जाना काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी सोलो ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो इन टिप्स के ज़रिए आप आसानी से अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं...
 
1. अपना बजट सेट करें : सोलो ट्रिप प्लान करने से पहले आपको अपना बजट प्लान (budget plan) करने की ज़रूरत है क्योंकि आगे की प्लानिंग आप अपने बजट के अनुसार ही कर सकते हैं।
 
2. अपनी डेस्टिनेशन की लिस्ट बनाएं : अक्सर कई लोग एक से ज़्यादा जगह घूमना चाहते हैं पर उन्हें ये समझ नहीं आता कि सबसे पहले कहां जाएं इसलिए आप अपनी डेस्टिनेशन (destination) की एक लिस्ट तैयार करें और इंटरनेट के ज़रिए आप ये देख सकते हैं कि आप अपने बजट के अनुसार कौनसी जगह जा सकते हैं।
 
3. अपनी डेस्टिनेशन चुनें और रिसर्च करें : इंटरनेट के ज़रिए बजट के अनुसार अपनी एक डेस्टिनेशन (destination) चुनें और इसके बाद उस जगह की रिसर्च करें। आप उस जगह से जुड़ी हर जानकारी के बारे में रिसर्च करें। जैसे कि आप वहां क्या एक्सपीरियंस (experience) करेंगे, वहां का खाना कैसा है, वहां की सुरक्षा नीति क्या है, वहां आप क्या-क्या कर सकते हैं, आदि।
 
4. ट्रेवल ऑप्शन के बारे में रिसर्च करें : ट्रेवल ऑप्शन (travel option) का मतलब है की आप खुद से भी सोलो ट्रिप पर जा सकते हैं या किसी एजेंसी के द्वारा भी सोलो ट्रिप आयोजित करवा सकते हैं। इंटरनेट पर कई तरह की ऐसी ट्रेवल एजेंसी (travel agency) है जो सोलो ट्रिप पैकेज प्रदान करती हैं। 
 
5. कोरोना रेस्ट्रिक्शन का रखें ध्यान : ट्रेवल करने से पहले आप उस जगह की कोरोना पॉलिसी(COVID policy) के बारे में पढ़ लें और उन सावधानियों का ध्यान रखें। आप उस जगह की गवर्नमेंट साइट (government site) के ज़रिए कोरोना रेस्ट्रिक्शन (corona restriction) के बारे में जान सकते हैं।
webdunia
6. अपनी फ्लाइट करें बुक : अगर आप किसी एजेंसी के ज़रिए सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो आप उस एजेंसी द्वारा ही फ्लाइट बुक करें। खुद फ्लाइट बुक करने से पहले भरोसेमंद कंपनी को ही चुनें और टिकट बुक करते समय कैंसलेशन व रिटर्न पॉलिसी (cancellation and return policy) को ध्यान से पढ़ें। 
 
7. होटल बुक करें : रहने के लिए आप अपनी होटल बुक करें और इंटरनेट पर कई ऐसी होटल बुकिंग वेबसाइट (hotel booking website) हैं जिसकी मदद से आप होटल बुकिंग कर सकते हैं पर ध्यान रहे कि हमेशा रिव्यु(review) पढ़ने के बाद ही होटल बुक करें।
 
8. पर्यटन बुक करें : होटल बुक करने के बाद आप पर्यटन भी बुक कर सकते हैं जिसकी मदद से आप उस जगह आसानी से दूसरों लोगों के साथ घूम सकते हैं और आप उस जगह को बेहतर तरीके से एक्स्प्लोर कर सकते हैं। आप पर्यटन के ज़रिए किसी इवेंट, प्रदर्शनी, क्लब, वॉकिंग टूर(walking tour) या कॉन्सर्ट(concert) भी अटेंड (attend) कर सकते हैं।
 
9. ट्रेवल इनश्योरेंस खरीदें : ट्रेवल करते समय हमेशा ट्रेवल इनश्योरेंस (travel insurance) खरीदें ताकि आपकी ट्रिप के बीच कोई रुकावट न आए और कोई हादसा होने पर आपके पैसे ज़्यादा खर्च न हो। ट्रेवल और मेडिकल इनश्योरेंस खरीदते समय कंपनी की गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ें।
 
10. अपने पैसे और पर्सनल जानकारी को सेफ रखें : ट्रेवल करते समय अपने पैसों का ध्यान रखें और नेट बैंकिंग, UPI या बैंक से संबंधित काम करने के लिए अपने मोबाइल में VPN का प्रयोग करें जिसकी मदद से आपकी सूचना सुरक्षित रहेगी।
 
11. सोलो ट्रिप पर जाते समय डाक्यूमेंट्स का रखें ध्यान : सोलो ट्रिप पर जाने से पहले ज़रूरी डाक्यूमेंट्स (documents) की लिस्ट बना लें और उनकी फोटोकॉपी अपने पास रखें ताकि एयरपोर्ट या होटल में प्रवेश करते समय आपको कोई असुविधा न हो।
 
अंत में इस प्लानिंग के बाद अपना बैग पैक करें और अपनी सोलो ट्रिप को एन्जॉय करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाली का गुप्ता से संबंध : मजेदार इंदौरी जोक