Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2023 की शुरुआत के लिए 8 शायरियां

हमें फॉलो करें independence day shayari 2023
independence day shayari 2023
भारत में हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस साल independence day 2023 की तारीख करीब आने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे है। इस दिन कई स्कूल व कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। भाषण के ज़रिए आप अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं। एक अच्छा भाषण आपकी पर्सनालिटी पर काफी प्रभाव डालता है। किसी भी भाषण को शुरू करने के लिए एक अच्छी शुरुआत होना बहुत ज़रूरी है। हिंदी हो या इंग्लिश अगर भाषण की शुरुआत अच्छी शायरी या कविता से की जाए तो आपका भाषण काफी प्रभावशाली लगता है। ऐसे में आपको अच्छी शायरी की मदद से अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बेहतरीन देशभक्ति शायरी जो आपके स्वतंत्रता दिवस के भाषण में चार चांद लगा देंगी। चलिए जानते हैं इन शायरियों को.....
 
1. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
 
2. नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
 
3. ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
 
4. सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।

webdunia
5. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
 
6. तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है। 
 
7. न पूछो ज़माने को कि क्या मेरी कहानी है, 
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिन्दुस्तानी हैं। 
 
8. काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नूंह में 13 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा के बाद किया था बंद