खादी के तिरंगे से हो ध्वजारोहण

Webdunia
ND

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जिस खादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था, आज हम उसी का अपमान करने पर तुले हुए हैं। इसका ताजा प्रमाण बाजारों में बिकने वाले टेरीकोट, प्लास्टिक व कागज के वे राष्ट्रीय ध्वज हैं, जिन्हें हम बिना सोचे-समझे आजादी का प्रतीक मान खरीद रहे हैं। जबकि खादी से बना झंडा राष्ट्रध्वज कहलाने का हक रखता है।

खादी की जगह अन्य : चीजों से बने ध्वजों का उपयोग करना राष्ट्र को अपमानित करने के बराबर है। इस मसले पर जब पुराने लोगों से चर्चा की तो उनका कहना था कि देश की आजादी में जिस ध्वज का उपयोग किया जाता था, वह खादी से बना होता था। आज जो ध्वज बाजारों में बिक रहे हैं, वे राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक नहीं हैं।

राष्ट्रीय ध्वज वही कहलाता है, जो शुद्ध खादी से बना हो। लेकिन लोग खादी के झंडों को न खरीदकर टेरीकोट, प्लास्टिक व कागज के झंडे खरीद रहे हैं। राष्ट्रीय ध्वज को सरकारी कॉलेजों, सरकारी स्कूलों व अन्य सरकारी भवनों पर लगाना आवश्यक है। जिन कॉलेजों व सरकारी दफ्तरों पर खादी का तिरंगा नहीं लहराता, बल्कि उनकी जगह टेरीकोट व अन्य वस्तुओं से बना झंडा लहराता है, वह सरासर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।

ND
इस संबंध में खादी ग्रामोद्योग भंडार के मैनेजर सुनील जैन ने बताया कि खादी से बने राष्ट्रीय ध्वज को आईएसआई मार्क से पहचाना जाता है, जो कि असली झंडा होता है। लेकिन शहर में नकली झंडों के आने से पिछले साल की तुलना में इस साल खादी के झंडों की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है। दुकान पर पिछले साल तिरंगे की 40,000 की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल मुंबई व नांदेड़ से 25,000 झंडे मँगाएँ हैं और अभी तक दुकान पर झंडों की बिक्री मात्र 10,000 रुपए है।

खादी पर महँगाई का असर : खादी के झंडों पर इस साल महँगाई का काफी असर देखा जा रहा है। इसके विकल्प में लोग अन्य फैब्रिक से बने झंडों को खरीद रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग में जहाँ छोटे से बड़े आकार के झंडे 75-1000 रुपए के हैं, वहीं लोगों को बाजार में टेरीकोट व प्लास्टिक से बने झंडे 15-200 रुपए में उपलब्ध हो रहे हैं।

राष्ट्रीय ध्वज भारत के मान-सम्मान का प्रतिक है और इसके कुछ नियम भी है जिनका पालन करना हर भारतवासी का कर्तव्य है : -

- ध्वज को किसी निजी वाहन पर न लगाया जाए।

- इसे किसी भी व्यक्ति के शव पर नहीं लपेटा जाए।

- किसी भी सामान को बाँधने में उपयोग नहीं किया जाए।

- ध्वज का कोई भी हिस्सा जमीन को न छुए।

- ध्वज को किसी भी व्यक्ति के आगे न झुकाया जाए।

- ध्वज का कोई भी हिस्सा पानी में न डूबे।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

सर्दियों में नाखूनों के रूखेपन से बचें, अपनाएं ये 6 आसान DIY टिप्स

क्या IVF ट्रीटमेंट में नॉर्मल डिलीवरी है संभव या C - सेक्शन ही है विकल्प

कमर पर पेटीकोट के निशान से शुरू होकर कैंसर तक पहुंच सकती है यह समस्या, जानें कारण और बचाव का आसान तरीका

3 से 4 महीने के बच्चे में ये विकास हैं ज़रूरी, इनकी कमी से हो सकती हैं समस्याएं

सभी देखें

नवीनतम

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

Winter Skincare : रूखे और फटते हाथों के लिए घर पर अभी ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग, अभी नोट करें

चाहे आपका चेहरा हो या बाल, यह ट्रीटमेंट करता है घर पर ही आपके बोटोक्स का काम

डायबिटीज के लिए फायदेमंद सर्दियों की 5 हरी सब्जियां ब्लड शुगर को तेजी से कम करने में मददगार

More