हर प्रारुप की ICC ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट के लिए करना पड़ा सबसे कम इंतजार

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2023 (14:02 IST)
Australia ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अब हर प्रारुप की ICC Trophy आईसीसी ट्रॉफी मौजूद है। 5 वनडे विश्वकप जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे की चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के लिए भा खासा इंतजार करना पड़ा था लेकिन वह साल 2006 में इसका इंतजार खत्म करने में सक्षम रही थी। वहीं लगातार 2009 में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने  चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी।

हालांकि हाल के ही सालों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 और अब टेस्ट की आईसीसी मेस हासिल कर दुनिया की पहली टीम बन गई है जिसके पास हर आईसीसी ट्रॉफी मौजूद है।

वनडे विश्वकप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले भारत में खेले गए 1987 के विश्वकप में एलन बॉर्डर की कप्तानी में टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि वनडे विश्वकप का पहला संस्करण 1975 में खेला गया था जिसके विजेता वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड थे।

लेकिन अगर  वनडे विश्वकप के पहले संस्करण से 1987 तक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला खिताब पाने के लिए 12 साल और 3 विश्वकप का इंतजार करना पड़ा।

इसके बाद सबसे लंबा इंतजार ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्वकप के लिए करना पड़ा। यह इंतजार 20 के दशक के चैंपियन्स ट्रॉफी से भी ज्यादा था।  पहली बार चैंपियन्स ट्रॉफी साल 1998 में खेली गई थी वहीं ऑस्ट्रेलिया को पहली खिताबी सफलता साल 2006 में जाकर मिली।

लेकिन पहला टी-20 विश्वकप साल 2007 में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया लगातार नॉक आउट मुकाबलों में 2016 तक हारती रही। लेकिन कोविड काल के पहले टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से हराकर 6 विश्वकप बाद यह 14 साल का इंतजार खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच थे।

लेकिन टेस्ट की बात की जाए तो  आईसीसी ट्रॉफी तुलनात्मक तौर पर सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की झोली में गिरी। साल 2019 में शुरु हुआ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में  ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में थी लेकिन भारत की युवा टीम ने उसको गाबा पर हैरतअंगेज तरीके से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल से बाहर कर दिया था। हालांकि भारत भी खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेटों से हार गया था।

अगले चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने कोई खास गलती नहीं की और भारत दौरे पर इंदौर में 9 विकेटों से जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शीर्ष टीम के तौर पर जगह बनाई। फाइनल में भारत को 209 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी मेस पर कब्जा जमाया । कुल मिलाकर यह खिताब ऑस्ट्रेलिया को 5 साल और 1 फाइनल बाद मिला जो वनडे और टी-20 की खिताबी जीत के इंतजार से खासा कम था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सेमसन ने बताया किस तरह कप्तान सूर्या ने किया उन्हें बैक, गौतम गंभीर को भी दिया धन्यवाद

इस महीने के अंत में सत्र से इतर ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे नीरज चोपड़ा

क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? BCCI और PCB के बीच चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर तकरार

सैमसन और स्पिनरों ने भारत को दक्षिण अफ्रीका पर 61 रन की जीत दिलाई

संजू सेमसन T20I इतिहास में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

अगला लेख
More