Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना, बताया गुनाह, कहा मांगना होगी माफी [VIDEO]

Advertiesment
हमें फॉलो करें mohammad shami roza hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, गुरुवार, 6 मार्च 2025 (15:33 IST)
(Credit : X)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी की रमजान के महीने में रोजा न रखने को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने कड़ी आलोचना कर इसे एक गुनाह बताया है और कहा है कि शमी को माफ़ी मांगना चाहिए।उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को नसीहत भी दी, कहा, रोजा रखना इस्लाम में फर्ज है और अगर कोई रोजा नहीं रखता है तो वह गुनहगार है उसे अल्लाह को जवाब देना होगा। यह बयान तब आया जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल मैच में मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) पीते हुए फोटो वायरल हुआ। 


उन्होंने कहा "मैं उनको हिदायत और नसीहत देता हूं कि इस्लाम के जो नियम हैं उनपर वो अमल करें, क्रिकेट के खेल की जिम्मेदारी भी पूरी करें, सारे काम को अंजाम दें मगर अल्लाह ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी हैं, उसका भी ख्याल रखें। इन तमाम चीज़ों को शमी को समझना चाहिए। शमी अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगें।"

 
mohammad shami roza hindi news
UNI

 
उन्होंने आगे कहा "अनिवार्य कर्तव्यों में से एक 'रोजा' (Roza) है...यदि कोई भी स्वस्थ पुरुष या महिला 'रोजा' नहीं रखता है, तो वह एक बड़ा अपराधी होगा, भारत के एक मशहूर क्रिकेट शख्सियत हैं, मोहम्मद शमी ने एक मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पी लिया। तमाम लोग उन्हें देख रहे थे, अगर वह खेल रहा है तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ है, ऐसे में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी नहीं पिया, इससे लोगों में गलत संदेश गया. रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए.' शरीयत की नजर में वह अपराधी है. उसे अल्लाह को जवाब देना होगा।”
 
आपको बता दें ये वही शमी हैं जिन्होंने ODI World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट (24) चटकाए थे। उस वक्त उन्हें चोट थी लेकिन इंजेक्शन लेकर उन्होंने खेलना जारी रखा था, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया भी था कि मैच के बाद बाकी खिलाड़ी होटल जाते थे और वे हॉस्पिटल।

उनका देश के लिए डेडिकेशन देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम जाकर गले भी लगाया था। वर्ल्ड कप के बाद वे चोट की वजह से काफी वक्त तक मैदान से बाहर रहे लेकिन उन्होंने खुदपर और अपनी फिटनेस पर मेहनत कर खुद के दम पर फिर से टीम में जगह बनाई और अब चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं।

mohammad shami roza hindi news



यह चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाली पहली कंट्रोवर्सी यही नहीं है, सेमी फाइनल मैच से पहले कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक ख़राब और मोटा कप्तान बताया था जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट फैंस से फटकार सुनना पड़ी थी।


मैच की बात की जाए तो भारत ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चूका है। सेमी फाइनल मैच में शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। 9 मार्च को भारत की भिड़ंत साउथ अफ्रीका को हराकर आ रही न्यूजीलैंड टीम से होगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC ODI Rankings : अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी बना नंबर 1 ऑलराउंडर, कोहली चौथे नंबर पर पहुंचे