Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोहली और रोहित को अपना भविष्य खुद तय करने देना चाहिए: सरफराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sarfaraz Ahmed on virat kohli and rohit sharma retirement cricket news

WD Sports Desk

, रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (19:12 IST)
India vs Pakistan Champions Trophy :  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का मानना ​​है कि भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना भविष्य तय करने का अधिकार खुद मिलना चाहिए। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तान रोहित और अनुभवी बल्लेबाज कोहली के भविष्य पर सवाल उठने लगे। इन सीरीज में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था।
 
सरफराज ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ लोगों को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात भी नहीं करनी चाहिए। भारत के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।’’
Sarfaraz Ahmed on virat kohli and rohit sharma retirement cricket news
UNI

 
उन्होंने कहा, ‘‘ विराट कोहली ने भारत के लिए मुश्किल मैच जीते हैं और मैंने उन मैचों को देखा है। आप कल्पना नहीं कर सकते कि उन्होंने भारत के लिए किस तरह का प्रदर्शन किया है।’’
 
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा के लिए भी यही बात लागू होती है। जिस तरह से वह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं वह शानदार है। उन्होंने 2023 (वनडे) विश्व कप में टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व किया और इसके बाद टी 20 विश्व कप जीता।’’

सरफराज ने कहा कि विराट और रोहित सही समय आने पर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन तब तक भारत को अपनी टीमें ‘उनके आसपास’ बनानी चाहिए।
 
सरफराज ने कहा, ‘‘ उन्हें खेलने दें और उन्हें तय करने दें कि वे क्या करना चाहते हैं। आपको उनके आसपास ही अपनी टीम बनानी चाहिए। जिस तरह से उन्होंने टी 20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहा उसी तरह से वे अन्य प्रारूपों में भी करेंगे। आपको उन्हें हटाकर टीम नहीं बनानी चाहिए, आपको उन्हें शामिल करके टीम बनानी चाहिए।’’

Sarfaraz Ahmed on virat kohli and rohit sharma retirement cricket news

 
सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान को भी इसी तरह बाबर आजम को केंद्र में रखकर टीम तैयार करनी चाहिए। पूर्व कप्तान बाबर भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में हालांकि महज 23 रन पर आउट हो गए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘बाबर आजम एक अलग खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि उन्हें (पाकिस्तान) टीम को इस तरह से तैयार करना चाहिए कि बाबर आजम भारत के लिए विराट कोहली की तरह पूरे 50 ओवर खेल सकें। वह शुरुआत में समय लेते हैं और फिर खेल को आगे बढ़ाते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनका (बाबर का) लक्ष्य किसी पर क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर तक खेलने का होना चाहिए। उनके साथ मौजूद दूसरे बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का जिम्मा उठाना चाहिए।
 
सरफराज ने कहा कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करनी चाहिए थी। उन्हें पाकिस्तान के लोगों से काफी प्यार और सम्मान मिलता।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे पाकिस्तानी लोगों का सामान्य दृष्टिकोण साझा करना चाहूंगा। वे भारतीय टीम को पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। पाकिस्तान के लोग भारत और उनके क्रिकेटरों से बहुत प्यार करते हैं और वे उनका बहुत सम्मान करते हैं।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलदीप-हार्दिक-अक्षर की तिकड़ी के सामने पाकिस्तान की हालत ढीली, 241 पर ऑल आउट